ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इस रूट की 4 ट्रेने कैंसिल, 3 ट्रेनों का रुट बदला - trains canceled bilaspur railway

बिलासपुर मंडल में थर्ड लाइन काम के चलते 4 ट्रेने कैंसिल कर दी गई है. इसके साथ ही 3 ट्रेनों का रुट भी बदल दिया गया है.जानिए कब से कब तक रहेगा ये बदलाव.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 12, 2024, 11:37 AM IST

लखनऊ: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में थर्ड लाइन काम के चलते 13 और 17 जून को 12535 लखनऊ जं.-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. वापसी में 14 और 18 जून को 12536 रायपुर-लखनऊ जं. गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी. इसके अलावा ऐशबाग-मानकनगर स्टेशन के बीच बाई पास लाइन के चलते 13 जून तक 05380 कासगंज-लखनऊ जं. अनारक्षित स्पेशल ट्रेन को भी निरस्त कर दिया गया है. वापसी में 14 जून को 05379 लखनऊ जं.-कासगंज अनारक्षित स्पेशल निरस्त रहेगी.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने बताया, कि 14 जून को 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलाई जायेगी. यह ट्रेन गोरखपुर से चार घंटे की देरी से चलेगी. 12 जून को चलने वाली 22534 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस भी मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलेगी. यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल से चार घंटे की देरी से चलेगी. इसके अलावा 13 जून को चलने वाली 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल से तीन घंटे की देरी से संचालित होगी.

इसे भी पढ़े-प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर कार्य के चलते कई ट्रेनों का रूट बदला, जानिए कब से कब तक - train route changed in Prayagraj


समस्तीपुर में दोहरीकरण से पड़ेगा ट्रेनों पर असर: समस्तीपुर मंडल में भी दोहरीकरण का काम चल रहा है. इसके चलते 20 जून तक कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा. लखनऊ होकर जाने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 18, 19 और 20 जून को एक घंटे की देरी से चलेगी. इसी तरह 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल, 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें लेट और बदले हुए रूट से संचालित होगी. सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया, कि इस रूट से आने वाली ट्रेनों की 138 नंबर पर कॉल कर यात्री सही जानकारी ले सकते हैं.

यह भी पढ़े-आज से 14 जून तक निरस्त रहेंगी 14 ट्रेनें, कई ट्रेनों का बदला गया रास्ता, स्टेशन भी बदले - 14 trains will remain cancelled

लखनऊ: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में थर्ड लाइन काम के चलते 13 और 17 जून को 12535 लखनऊ जं.-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. वापसी में 14 और 18 जून को 12536 रायपुर-लखनऊ जं. गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी. इसके अलावा ऐशबाग-मानकनगर स्टेशन के बीच बाई पास लाइन के चलते 13 जून तक 05380 कासगंज-लखनऊ जं. अनारक्षित स्पेशल ट्रेन को भी निरस्त कर दिया गया है. वापसी में 14 जून को 05379 लखनऊ जं.-कासगंज अनारक्षित स्पेशल निरस्त रहेगी.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने बताया, कि 14 जून को 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलाई जायेगी. यह ट्रेन गोरखपुर से चार घंटे की देरी से चलेगी. 12 जून को चलने वाली 22534 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस भी मानकनगर-लखनऊ-मल्हौर के रास्ते चलेगी. यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल से चार घंटे की देरी से चलेगी. इसके अलावा 13 जून को चलने वाली 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल से तीन घंटे की देरी से संचालित होगी.

इसे भी पढ़े-प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर कार्य के चलते कई ट्रेनों का रूट बदला, जानिए कब से कब तक - train route changed in Prayagraj


समस्तीपुर में दोहरीकरण से पड़ेगा ट्रेनों पर असर: समस्तीपुर मंडल में भी दोहरीकरण का काम चल रहा है. इसके चलते 20 जून तक कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा. लखनऊ होकर जाने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 18, 19 और 20 जून को एक घंटे की देरी से चलेगी. इसी तरह 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल, 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें लेट और बदले हुए रूट से संचालित होगी. सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया, कि इस रूट से आने वाली ट्रेनों की 138 नंबर पर कॉल कर यात्री सही जानकारी ले सकते हैं.

यह भी पढ़े-आज से 14 जून तक निरस्त रहेंगी 14 ट्रेनें, कई ट्रेनों का बदला गया रास्ता, स्टेशन भी बदले - 14 trains will remain cancelled

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.