रायपुर: रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में संचालित भारत सरकार की परियोजना सटीक कृषि विकास केंद्र फल विज्ञान विभाग में कार्यकारी निदेशक आनंद जामारे का दो दिवसीय दौरा संपन्न हो गया है. आनंद जामारे 30 और 31 मई को रायपुर में थे.
परियोजना के बारे में विस्तार से दी जानकारी: कार्यकारी निदेशक ने शुक्रवार को सटीक कृषि विकास केंद्र में संचालित विभिन्न अनुसंधान जैसे सुरक्षित खेती में स्ट्रॉबेरी, अनानास और खुले में अमरूद, केला अनुसंधान का जायजा लिया. साथ ही सटीक कृषि विकास केंद्र में संचालित सभी अनुसंधान कार्यों की प्रशंसा की. दरअसल, यहां डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से उन्नत कृषि की जानकारी किसानों को दी जा रही है. किसानों से चर्चा कर कार्यकारी निदेशक की ओर से संचालक अनुसंधान डॉ. विवेक त्रिपाठी और विभागाध्यक्ष डॉ प्रभाकर सिंह से मुलाकात कर विश्वविद्यालय में संचालित इस परियोजना के बारे में विस्तार से चर्चा की गई.
यह परियोजना छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए नवीनतम तकनीक की जानकारी प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन करते आ रहे हैं. इस तकनीक से छत्तीसगढ़ के कृषको को उद्यानिकी की जानकारी का लाभ मिलेगा. -डॉक्टर घनश्याम साहू, परियोजना प्रभारी
बता दें कि रायपुर के उद्यानिकी की नवीनतम बागवानी तकनीक का प्रदर्शन उक्त केंद्र में संचालित किया जा रहा है. इस बारे में सटीक कृषि विकास केंद्र के परियोजना प्रभारी डॉक्टर घनश्याम साहू ने जानकारी दी कि ये परियोजना छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए नवीनतम तकनीक की जानकारी प्रशिक्षण और प्रदर्शन करते आ रहे हैं. इससे छत्तीसगढ़ के कृषकों को उद्यानिकी की तकनीकी जानकारी का लाभ मिल सकेगा. इस दौरान के दौरान परियोजना सहयोगी डॉ. मुकेश कुमार और डॉक्टर कुमुदिनी भी मौजूद थे.