बलरामपुर: रामानुजगंज में आए दिन इमारती लकड़ी तस्करों पर पुलिस कार्रवाई करती है. रविवार को पुलिस ने एक बार फिर लकड़ी तस्करों पर कार्रवाई की. इस बार तस्कर कार से इमारती लकड़ी ढो रहे थे.
कार में लकड़ी तस्करी: लग्जरी कार में इमारती लकड़ी तस्करी कर रहे युवक को रामानुजगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से करीब एक लाख की इमारती लकड़ी जब्त की. पुलिस ने इनोवा गाड़ी अपने कब्जे में लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी छतवा से इमारती लकड़ी की तस्करी कर कार में लेकर जा रहा था.
रामानुजगंज और विजयनगर पुलिस की कार्रवाई: रामानुजगंज थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात विजयनगर चौकी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार में इमारती लकड़ी को लेकर जाया जा रहा है. इस सूचना पर विजयनगर चौकी और थाना रामानुजगंज की संयुक्त टीम ने अलग अलग चेक पोस्ट पर नाकेबंदी कर आरोपी को पकड़ा.पुलिस की टीम ने मुस्तैदी से पीछा करते हुए आरोपी को पकड़ा और लकड़ी सहित इनोवा कार CG 12 5216 को थाने लेकर आई.
![RAMANUJGANJ WOOD SMUGGLING](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-12-2024/23073325_blr.png)
कार में सवार एक आरोपी को पकड़ा गया. गाड़ी में लोड 12 साल की लकड़ियां जब्त की गई. जब्त लकड़ी की कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है:रमाकांत तिवारी, रामानुजगंज थाना प्रभारी
रामानुजगंज और विजयनगर पुलिस की संयुक्त टीम जब आरोपी को नाकेबंदी कर पकड़ने की कोशिश कर रही थी तो आरोपी तेज रफ्तार से भागने लगा. इस दौरान उसने एक गाड़ी को भी टक्कर मार दी. लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.