ETV Bharat / state

वुमेन वॉकाथॉन का आयोजन, यथार्थ अस्पताल ने महिला स्वास्थ्य और सशक्तिकरण पर की चर्चा

yathart hospital organized women walkathon: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल ने वुमेन वॉकाथॉन का आयोजन किया. इसमें महिला स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को लेकर चर्चा की गई और इससे संबंधित जानकारियां शेयर की गई.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वूमेन वॉकाथॉन का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वूमेन वॉकाथॉन का आयोजन
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 10, 2024, 4:12 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मद्देनजर वुमन वॉकाथॉन का आयोजन किया. आयोजन का उद्देश्य लैंगिक समानता के बारे में जागरुकता बढ़ाना, महिलाओं को रोग निवारक स्वास्थ्य के देखभाल के बारे में जानकारी देना और उन्हें अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित करना था. कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण और उनके स्वास्थ्य के प्रति भी उचित कदम उठाने के लिए प्रेरित किया गया.

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर ग्रेटर नोएडा में रविवार को वुमेन वॉकाथॉन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत एडिशनल जिला एवं सेशन न्यायाधीश मोना पवार ने हर झंडी दिखाकर की. कार्यक्रम में 400 से अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

सुबह साजिदा मसूरी ने एक शांत और कायाकल्पकारी योग सत्र शुरू किया. इसके बाद जुंबा डांस सेशन ने प्रतियोगिता को ऊर्जा से भर दिया. पर्याप्त ऊर्जा और सचेतन गतिविधियों के इस संयोजन के लिए सही लक्ष्य निर्धारित किया गया, जो महिलाओं के लिए शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से स्वस्थ रहने के महत्व पर बल देता है. सुबह के स्फूर्तिदायक अभ्यास के बाद 3 किलोमीटर के वॉकाथॉन की शुरुआत हुई. इसके जरिए महिला एकजुटता और सशक्तिकरण को दिखाया गया. क्योंकि सैकड़ों महिलाएं अपनी शक्ति और एकता का जश्न मनाने के लिए एक साथ नजर आई. इस वुमेन वॉकाथॉन का समापनएक ज्ञानवर्धक स्वास्थ्य वार्ता के साथ हुआ.

इस मौके पर डॉ मंजू त्यागी ने कहा कि सभी महिलाएं आज सभी क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज कर रही है और देश की तरक्की में अपना योगदान दे रही है. इसके साथ ही मुख्य अतिथि मोना पवार ने कहा कि महिलाओं के बिना समाज का उत्थान असंभव है. समाज में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए यथार्थ हॉस्पिटल द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं, जो सराहनीय है.

ये भी पढ़ें : पीयूष गोयल ने मुंबई में एक भारत साड़ी वॉकथॉन को दिखाई हरी झंडी, सोनाली बेंद्रे भी हुईं शामिल

वुमन वॉकाथॉन के मौके पर डॉ नीलम बनर्जी और डॉ सुमन ने महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डाला. इसमें प्रतिभागियों को निवारक स्वास्थ्य देखभाल अभ्यास के बारे में जानकारी से लैस किया गया. वहीं, इस सत्र में सम्भवतः स्तन कैंसर का पता जल्द लगाने, सर्वाइकल कैंसर की जांच और नियमित जांचों के महत्वपूर्ण विषयों के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही अस्पताल में इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) और प्रसूति एवं स्त्री रोग ( ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी) से संबंधित चिंताओं के लिए निशुल्क परामर्श प्रदान करने के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें : महिलाओं में बढ़ी स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता : रिपोर्ट

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मद्देनजर वुमन वॉकाथॉन का आयोजन किया. आयोजन का उद्देश्य लैंगिक समानता के बारे में जागरुकता बढ़ाना, महिलाओं को रोग निवारक स्वास्थ्य के देखभाल के बारे में जानकारी देना और उन्हें अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित करना था. कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण और उनके स्वास्थ्य के प्रति भी उचित कदम उठाने के लिए प्रेरित किया गया.

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर ग्रेटर नोएडा में रविवार को वुमेन वॉकाथॉन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत एडिशनल जिला एवं सेशन न्यायाधीश मोना पवार ने हर झंडी दिखाकर की. कार्यक्रम में 400 से अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

सुबह साजिदा मसूरी ने एक शांत और कायाकल्पकारी योग सत्र शुरू किया. इसके बाद जुंबा डांस सेशन ने प्रतियोगिता को ऊर्जा से भर दिया. पर्याप्त ऊर्जा और सचेतन गतिविधियों के इस संयोजन के लिए सही लक्ष्य निर्धारित किया गया, जो महिलाओं के लिए शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से स्वस्थ रहने के महत्व पर बल देता है. सुबह के स्फूर्तिदायक अभ्यास के बाद 3 किलोमीटर के वॉकाथॉन की शुरुआत हुई. इसके जरिए महिला एकजुटता और सशक्तिकरण को दिखाया गया. क्योंकि सैकड़ों महिलाएं अपनी शक्ति और एकता का जश्न मनाने के लिए एक साथ नजर आई. इस वुमेन वॉकाथॉन का समापनएक ज्ञानवर्धक स्वास्थ्य वार्ता के साथ हुआ.

इस मौके पर डॉ मंजू त्यागी ने कहा कि सभी महिलाएं आज सभी क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज कर रही है और देश की तरक्की में अपना योगदान दे रही है. इसके साथ ही मुख्य अतिथि मोना पवार ने कहा कि महिलाओं के बिना समाज का उत्थान असंभव है. समाज में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए यथार्थ हॉस्पिटल द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं, जो सराहनीय है.

ये भी पढ़ें : पीयूष गोयल ने मुंबई में एक भारत साड़ी वॉकथॉन को दिखाई हरी झंडी, सोनाली बेंद्रे भी हुईं शामिल

वुमन वॉकाथॉन के मौके पर डॉ नीलम बनर्जी और डॉ सुमन ने महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डाला. इसमें प्रतिभागियों को निवारक स्वास्थ्य देखभाल अभ्यास के बारे में जानकारी से लैस किया गया. वहीं, इस सत्र में सम्भवतः स्तन कैंसर का पता जल्द लगाने, सर्वाइकल कैंसर की जांच और नियमित जांचों के महत्वपूर्ण विषयों के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही अस्पताल में इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) और प्रसूति एवं स्त्री रोग ( ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी) से संबंधित चिंताओं के लिए निशुल्क परामर्श प्रदान करने के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें : महिलाओं में बढ़ी स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता : रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.