ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क पर बैठी महिलाओं को कुचला, पांच महिलाएं घायल - Tractor hit womens in sawaimadhopur

सवाई माधोपुर में पेड़ की छांव में सड़क किनारे बैठी महिलाओं को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया. हादसे में सभी 5 महिलाएं घायल हुई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल महिलाओं में से 3 की हालत नाजुक है, जिन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.

ट्रैक्टर ने महिलाओं को कुचला
ट्रैक्टर ने महिलाओं को कुचला (प्रतीकात्मक फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 10, 2024, 8:07 PM IST

Updated : May 10, 2024, 8:22 PM IST

सवाई माधोपुर. जिले के खंडार उपखंड क्षेत्र के बड़ोंद गांव की बैरवा बस्ती के नजदीक सड़क किनारे पेड़ की छांव में बैठी पांच महिलाओं को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया. हादसे में सभी महिलाएं घायल हो गई. सूचना पर एम्बुलेंस 108 मौके पर पहुंची और सभी घायल महिलाओं को खंडार अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर घायल महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम वर्मा ने बताया की सूचना मिली कि खंडार उपखंड क्षेत्र के रामेश्वरम सड़क मार्ग पर बड़ोद गांव की बैरवा बस्ती के पास पेड़ की छांव में बैठी महिलाओं को सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पाचों महिलाओ को एंबुलेंस की मदद से खंडार चिकित्सा केंद्र पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उपचार के बाद गंभीर अवस्था होने के कारण घायल तीन महिलाओं को सवाई माधोपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़े-सड़क किनारे झुग्गी में सो रहे परिवार को कार ने कुचला, 3 की मौत, 8 घायल - Hit And Run In Dausa

3 महिलाओं की स्थिति नाजुक : हादसे की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए खंडार अस्पताल पहुंचाया गया. इस दौरान हादसे की सूचना पाकर अस्पताल में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से भीड़ को नियंत्रित करते हुए सभी घायलों को उपचार के लिए भर्ती करवाया. डॉक्टर की टीम ने सभी घायल महिलाओं का उपचार किया और गंभीर घायल तीन महिलाओं प्रसादी देवी, रामप्यारी देवी और धनी देवी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. तीनों गंभीर घायल महिलाओं की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

सवाई माधोपुर. जिले के खंडार उपखंड क्षेत्र के बड़ोंद गांव की बैरवा बस्ती के नजदीक सड़क किनारे पेड़ की छांव में बैठी पांच महिलाओं को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया. हादसे में सभी महिलाएं घायल हो गई. सूचना पर एम्बुलेंस 108 मौके पर पहुंची और सभी घायल महिलाओं को खंडार अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर घायल महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम वर्मा ने बताया की सूचना मिली कि खंडार उपखंड क्षेत्र के रामेश्वरम सड़क मार्ग पर बड़ोद गांव की बैरवा बस्ती के पास पेड़ की छांव में बैठी महिलाओं को सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पाचों महिलाओ को एंबुलेंस की मदद से खंडार चिकित्सा केंद्र पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उपचार के बाद गंभीर अवस्था होने के कारण घायल तीन महिलाओं को सवाई माधोपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़े-सड़क किनारे झुग्गी में सो रहे परिवार को कार ने कुचला, 3 की मौत, 8 घायल - Hit And Run In Dausa

3 महिलाओं की स्थिति नाजुक : हादसे की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए खंडार अस्पताल पहुंचाया गया. इस दौरान हादसे की सूचना पाकर अस्पताल में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से भीड़ को नियंत्रित करते हुए सभी घायलों को उपचार के लिए भर्ती करवाया. डॉक्टर की टीम ने सभी घायल महिलाओं का उपचार किया और गंभीर घायल तीन महिलाओं प्रसादी देवी, रामप्यारी देवी और धनी देवी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. तीनों गंभीर घायल महिलाओं की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

Last Updated : May 10, 2024, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.