ETV Bharat / state

अस्पतालों में महिला स्टाफ रखेंगी चिली स्प्रे, पुलिस के साथ बनेगा वाट्सएप ग्रुप - Women safety in hospitals - WOMEN SAFETY IN HOSPITALS

Women safety in hospitals बलरामपुर रामानुजगंज जिले में संचालित सरकारी और निजी अस्पतालों में महिला स्टाफ की सुरक्षा को लेकर मीटिंग हुई.इस मीटिंग में महिला स्टाफ की सुरक्षा से जुड़े प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई.साथ ही साथ महिला स्टाफ को किस तरह की त्वरित मदद मिलेगी इसे लेकर भी पुलिस और अस्पताल प्रबंधन के बीच बात हुई.Instructions for keep chili spray

Women safety in hospitals
अस्पतालों में महिला स्टाफ रखेंगी चिली स्प्रे (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 30, 2024, 12:32 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 12:38 PM IST

बलरामपुर रामानुजगंज : कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद देश के सभी राज्यों में हॉस्पिटल में काम करने वाली महिला स्टाफ की सुरक्षा को लेकर पर्याप्त उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं.

सरकारी और निजी अस्पतालों की हुई मीटिंग : इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी स्वास्थ्य विभाग ने ज्यादातर अस्पतालों को नजदीकी पुलिस थानों से जोड़ने की पहल की है ताकि समय रहते अस्पतालों में मदद पहुंचाई जा सके. बलरामपुर रामानुजगंज जिले में महिला स्टाफ की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और अस्पताल प्रबंधन की मीटिंग हुई.जिसमें पुलिस विभाग ने अस्पतालों के लिए निर्देश जारी किए हैं.

पुलिस के साथ बनेगा वाट्सएप ग्रुप (ETV Bharat Chhattisgarh)

'' महिलाओं की सुरक्षा के लिए हॉस्पिटल में क्या व्यवस्था है इस संबंध में ऑनलाइन मीटिंग बुलाई गई थी. जिसमें जिले के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के संचालक शामिल हुए. हॉस्पिटल में महिला सुरक्षा के लिए क्या व्यवस्था है. सीसीटीवी कैमरा लगा है या नहीं, जो गार्ड हैं उनका पुलिस वेरिफिकेशन हुआ है या नहीं इस संबंध में जानकारी ली गई. साथ ही अपील की गई कि अस्पतालों में महिला स्टाफ की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए. हॉस्पिटल और पुलिस प्रशासन का वाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है. सेंसिटिव स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे का फोकस होना चाहिए. रात को सोने के लिए पृथक रूम होना चाहिए.'' शैलेन्द्र पांडेय, ASP बलरामपुर


सीसीटीवी और चिली स्प्रे अनिवार्य : पुलिस विभाग के मुताबिक बलरामपुर जिले के सभी सरकारी और निजी चिकित्सा संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. सभी अस्पतालों के सीसीटीवी का सीधा संपर्क नजदीकी थाने और चौकी से होने चाहिए. अस्पतालों में महिला कर्मचारियों को चिली स्प्रे दिया जाए,ताकि वो अपने बचाव में इसका इस्तेमाल कर सके.साथ ही साथ अस्पताल प्रबंधन, महिला स्टाफ और पुलिस के बीच एक वाट्सअप ग्रुप बनाया जाए.ताकि किसी भी समस्या की जानकारी ग्रुप के माध्यम से पहुंच सके.

आंगनबाड़ी वर्कर्स का छलका दर्द, ''काम ज्यादा और वेतन आधा''

जनपद पंचायत में घूसखोर ऑपरेटर का वीडियो वायरल, अफसर बोले जांच के बाद होगी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ खेल अलंकरण समारोह का आयोजन,ओलंपिक मेडल लाने वाले खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा

बलरामपुर रामानुजगंज : कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद देश के सभी राज्यों में हॉस्पिटल में काम करने वाली महिला स्टाफ की सुरक्षा को लेकर पर्याप्त उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं.

सरकारी और निजी अस्पतालों की हुई मीटिंग : इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी स्वास्थ्य विभाग ने ज्यादातर अस्पतालों को नजदीकी पुलिस थानों से जोड़ने की पहल की है ताकि समय रहते अस्पतालों में मदद पहुंचाई जा सके. बलरामपुर रामानुजगंज जिले में महिला स्टाफ की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और अस्पताल प्रबंधन की मीटिंग हुई.जिसमें पुलिस विभाग ने अस्पतालों के लिए निर्देश जारी किए हैं.

पुलिस के साथ बनेगा वाट्सएप ग्रुप (ETV Bharat Chhattisgarh)

'' महिलाओं की सुरक्षा के लिए हॉस्पिटल में क्या व्यवस्था है इस संबंध में ऑनलाइन मीटिंग बुलाई गई थी. जिसमें जिले के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के संचालक शामिल हुए. हॉस्पिटल में महिला सुरक्षा के लिए क्या व्यवस्था है. सीसीटीवी कैमरा लगा है या नहीं, जो गार्ड हैं उनका पुलिस वेरिफिकेशन हुआ है या नहीं इस संबंध में जानकारी ली गई. साथ ही अपील की गई कि अस्पतालों में महिला स्टाफ की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए. हॉस्पिटल और पुलिस प्रशासन का वाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है. सेंसिटिव स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे का फोकस होना चाहिए. रात को सोने के लिए पृथक रूम होना चाहिए.'' शैलेन्द्र पांडेय, ASP बलरामपुर


सीसीटीवी और चिली स्प्रे अनिवार्य : पुलिस विभाग के मुताबिक बलरामपुर जिले के सभी सरकारी और निजी चिकित्सा संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. सभी अस्पतालों के सीसीटीवी का सीधा संपर्क नजदीकी थाने और चौकी से होने चाहिए. अस्पतालों में महिला कर्मचारियों को चिली स्प्रे दिया जाए,ताकि वो अपने बचाव में इसका इस्तेमाल कर सके.साथ ही साथ अस्पताल प्रबंधन, महिला स्टाफ और पुलिस के बीच एक वाट्सअप ग्रुप बनाया जाए.ताकि किसी भी समस्या की जानकारी ग्रुप के माध्यम से पहुंच सके.

आंगनबाड़ी वर्कर्स का छलका दर्द, ''काम ज्यादा और वेतन आधा''

जनपद पंचायत में घूसखोर ऑपरेटर का वीडियो वायरल, अफसर बोले जांच के बाद होगी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ खेल अलंकरण समारोह का आयोजन,ओलंपिक मेडल लाने वाले खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा

Last Updated : Aug 30, 2024, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.