अलवर. भीषण गर्मी के चलते अलवर जिले में पानी की समस्या बढ़ती जा रही है. पानी की मांग को लेकर अब शहर वासी रोड जाम, मटका फोड़ प्रदर्शन और टंकी के ऊपर चढ़कर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो गए हैं. बुधवार सुबह अलवर वार्ड संख्या 53 आजाद नगर में पानी की समस्या के चलते स्थानीय लोगों ने 60 फीट रोड पर जाम लगा दिया और मटका फोड़ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के चलते करीब 1 घंटे तक यातायात बाधित रहा. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया. समझाइश के बाद और पानी मिलने के आश्वासन के बाद महिलाएं धरने से हटी और यातायात सुचारू हुआ.
स्थानीय निवासी आकाश नागर ने बताया कि करीब 2 महीने से नलों में पानी नहीं आ रहा है, यदि बोरिंग में पानी कम है, तो पाइप बढ़ा कर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करवाना जलदाय विभाग का काम है. स्थानीय निवासियों की ओर से जलदाय विभाग के अधिकारियों को लिखित पत्र देकर अवगत कराया गया एवं निवेदन किया गया, लेकिन इसके बावजूद भी पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है. नागर ने कहा कि ऐसी भयंकर गर्मी में मोहल्लेवासियों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. पानी की समस्या से स्थानीय लोग परेशान हैं. महिलाओं को दूर-दराज के क्षेत्र से पानी लाना पड़ रहा है. इसके चलते आज मटका फोड़ विरोध प्रदर्शन किया गया.
स्थानी निवासी आकाश ने बताया कि पानी की समस्या हमारे क्षेत्र में कई दिनों से चल रही है. जलदाय विभाग की ओर से जो सरकारी टैंकर भिजवाए जाते हैं. उसमें पानी को लेकर लड़ाइयां होती है. इसके चलते लोग पानी भरने से बचते हैं. जलदाय विभाग के अधिकारियों से बातचीत की गई, तो उन्होंने आश्वासन दिया है. इसके चलते यह विरोध प्रदर्शन बंद किया गया, यदि जल्द ही पानी की समस्या का निवारण नहीं हुआ, तो फिर से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
जिला कलेक्टर ने किया शहर का दौरा : अलवर जिले में बढ़ती पेयजल समस्या के निवारण के लिए जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता एक बार फिर मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों में पहुंचे. स्थानीय लोगों से उन्होंने घरों में पेयजल आपूर्ति को लेकर बात की. लोगों ने उन्हें बताया कि उनके घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. कलेक्टर ने मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति को सुचारु करने के लिए कहा. कलेक्टर आशीष गुप्ता ने निर्देश दिया कि पेयजल समस्या की निवारण के लिए अधिकारी तत्पर पर होकर कार्य करें, जिससे कि शहर वासियों को पानी की समस्या से निजात मिल सके. हालांकि, जिला कलेक्टर इससे पहले भी दौरा कर चुके हैं. इसके बाद भी पानी की समस्या जस की तस शहर में बनी हुई है.