ETV Bharat / state

बिजली बिल के खिलाफ धमतरी कलेक्ट्रेट पर महिलाओं का प्रदर्शन - PROTEST AGAINST ELECTRICITY BILL

महिलाओं की शिकायत है कि पहले जो बिजली बिल 200 से 400 आता था अब वो 1000 तक आने लगा है.

protest against electricity bill
महिलाओं ने किया प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 18, 2024, 10:07 PM IST

धमतरी: बढ़कर आ रहे बिजली बिल के खिलाफ धमतरी कलेक्ट्रेट पर महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. महिलाओं की शिकायत थी कि जो बिजली बिल उनके घर का पहले 200 से लेकर 400 रुपए तक के बीच में आता था. पिछले कई महीनों से वो दोगुना से लेकर चार गुना तक आ रहा है. लोगों की शिकायत थी कि वो मजदूरी का काम करते हैं दिन भर घर में रहते नहीं. घर में न तो कूलर है नहीं फ्रिज और वाशिंग मशीन उसके बावजूद इतना बिल क्यों आ रहा है.

बिजली बिल के खिलाफ प्रदर्शन: कलेक्टर दफ्तर पर प्रदर्शन करने आए लोगों से मिलकर डीई ने कहा कि अगर बिल गलत आया है तो परेशान नहीं हों. हमारे पास सभी के पुराने बिलों के डेटा मौजूद हैं. पुराने बिलों से मिलान किया जाएगा. अगर कुछ गड़बड़ी हुई है तो चिंता की बात नहीं है. हम गड़बड़ी वाले बिलों को जरुर ठीक करेंगे.

महिलाओं ने किया प्रदर्शन (ETV Bharat)

पहले बिल कम आता था. अब दो हजार हजार रुपए बिजली बिल आता है. हम मजदूरी करते हैं कोई सामान भी हमारे पास ऐसा नहीं है जो ज्यादा बिजली बिल उठाए. :प्रदर्शनकारी

लोगों की शिकायत जायज है. सरकार एक तरफ पैसा दे रही है तो दूसरी ओर से पैसा ले भी रही है. :हितेश गंगवीर, युवा कांग्रेस नेता

''अतिरिक्त सुरक्षा निधि के चलते आया ज्यादा बिल'': विभाग के डीई अनिल प्रसाद सोनी ने कहा है कि इस बार अतिरिक्त सुरक्षा निधि की वजह से बिल ज्यादा आया है. फिर भी उन्होंने सभी को कार्यालय बुलाकर उनके बिल की जांच करने की बात कही है. लोगों का कहना है कि अगर अतिरिक्त सुरक्षा निधि की वजह से बिल ज्यादा आया है तो उसकी जानकारी पहले क्यों नहीं दी गई.

बस्तर संभाग में एक अरब का करंट बिल बकाया, छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग कैसे करेगा वसूली ?
कोरबा बिजली वितरण विभाग का बकाया 286 करोड़ रुपए, वसूलना बड़ी चुनौती
स्टील प्लांट बंद कराने की तैयारी कर रही सरकार, संचालकों का आरोप, दुर्ग में कई फैक्ट्रियों में काम बंद - steel plant strike

धमतरी: बढ़कर आ रहे बिजली बिल के खिलाफ धमतरी कलेक्ट्रेट पर महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. महिलाओं की शिकायत थी कि जो बिजली बिल उनके घर का पहले 200 से लेकर 400 रुपए तक के बीच में आता था. पिछले कई महीनों से वो दोगुना से लेकर चार गुना तक आ रहा है. लोगों की शिकायत थी कि वो मजदूरी का काम करते हैं दिन भर घर में रहते नहीं. घर में न तो कूलर है नहीं फ्रिज और वाशिंग मशीन उसके बावजूद इतना बिल क्यों आ रहा है.

बिजली बिल के खिलाफ प्रदर्शन: कलेक्टर दफ्तर पर प्रदर्शन करने आए लोगों से मिलकर डीई ने कहा कि अगर बिल गलत आया है तो परेशान नहीं हों. हमारे पास सभी के पुराने बिलों के डेटा मौजूद हैं. पुराने बिलों से मिलान किया जाएगा. अगर कुछ गड़बड़ी हुई है तो चिंता की बात नहीं है. हम गड़बड़ी वाले बिलों को जरुर ठीक करेंगे.

महिलाओं ने किया प्रदर्शन (ETV Bharat)

पहले बिल कम आता था. अब दो हजार हजार रुपए बिजली बिल आता है. हम मजदूरी करते हैं कोई सामान भी हमारे पास ऐसा नहीं है जो ज्यादा बिजली बिल उठाए. :प्रदर्शनकारी

लोगों की शिकायत जायज है. सरकार एक तरफ पैसा दे रही है तो दूसरी ओर से पैसा ले भी रही है. :हितेश गंगवीर, युवा कांग्रेस नेता

''अतिरिक्त सुरक्षा निधि के चलते आया ज्यादा बिल'': विभाग के डीई अनिल प्रसाद सोनी ने कहा है कि इस बार अतिरिक्त सुरक्षा निधि की वजह से बिल ज्यादा आया है. फिर भी उन्होंने सभी को कार्यालय बुलाकर उनके बिल की जांच करने की बात कही है. लोगों का कहना है कि अगर अतिरिक्त सुरक्षा निधि की वजह से बिल ज्यादा आया है तो उसकी जानकारी पहले क्यों नहीं दी गई.

बस्तर संभाग में एक अरब का करंट बिल बकाया, छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग कैसे करेगा वसूली ?
कोरबा बिजली वितरण विभाग का बकाया 286 करोड़ रुपए, वसूलना बड़ी चुनौती
स्टील प्लांट बंद कराने की तैयारी कर रही सरकार, संचालकों का आरोप, दुर्ग में कई फैक्ट्रियों में काम बंद - steel plant strike
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.