धमतरी: बढ़कर आ रहे बिजली बिल के खिलाफ धमतरी कलेक्ट्रेट पर महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. महिलाओं की शिकायत थी कि जो बिजली बिल उनके घर का पहले 200 से लेकर 400 रुपए तक के बीच में आता था. पिछले कई महीनों से वो दोगुना से लेकर चार गुना तक आ रहा है. लोगों की शिकायत थी कि वो मजदूरी का काम करते हैं दिन भर घर में रहते नहीं. घर में न तो कूलर है नहीं फ्रिज और वाशिंग मशीन उसके बावजूद इतना बिल क्यों आ रहा है.
बिजली बिल के खिलाफ प्रदर्शन: कलेक्टर दफ्तर पर प्रदर्शन करने आए लोगों से मिलकर डीई ने कहा कि अगर बिल गलत आया है तो परेशान नहीं हों. हमारे पास सभी के पुराने बिलों के डेटा मौजूद हैं. पुराने बिलों से मिलान किया जाएगा. अगर कुछ गड़बड़ी हुई है तो चिंता की बात नहीं है. हम गड़बड़ी वाले बिलों को जरुर ठीक करेंगे.
पहले बिल कम आता था. अब दो हजार हजार रुपए बिजली बिल आता है. हम मजदूरी करते हैं कोई सामान भी हमारे पास ऐसा नहीं है जो ज्यादा बिजली बिल उठाए. :प्रदर्शनकारी
लोगों की शिकायत जायज है. सरकार एक तरफ पैसा दे रही है तो दूसरी ओर से पैसा ले भी रही है. :हितेश गंगवीर, युवा कांग्रेस नेता
''अतिरिक्त सुरक्षा निधि के चलते आया ज्यादा बिल'': विभाग के डीई अनिल प्रसाद सोनी ने कहा है कि इस बार अतिरिक्त सुरक्षा निधि की वजह से बिल ज्यादा आया है. फिर भी उन्होंने सभी को कार्यालय बुलाकर उनके बिल की जांच करने की बात कही है. लोगों का कहना है कि अगर अतिरिक्त सुरक्षा निधि की वजह से बिल ज्यादा आया है तो उसकी जानकारी पहले क्यों नहीं दी गई.