भीलवाड़ा. शहर के सांगानेरी गेट चौराहे के पास पेयजल को लेकर सोमवार को महिलाओं ने सड़क पर खाली मटके लेकर विरोध प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिलाओं से समझाइश कर जाम खुलवाया. वहीं, कलेक्टर ने जिले में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जलदाय विभाग को भी निर्देश दिए हैं.
गर्मी का मौसम आते ही भीलवाड़ा में पेयजल संकट गहराता जा रहा है. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी पेयजल की किल्लत होने लगी है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी नलकूप और कुओं पर पानी के लिए महिलाओं को घंटो इंतजार करना पड़ रहा है. सोमवार को भीलवाड़ा शहर के सांगानेरी गेट चौराहे पर महिलाओं ने सिर पर खाली मटके रखकर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना मिलते सुभाष नगर पुलिस मौके पर पहुंची. जलदाय विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर महिलाओं से समझाइश की गई और जाम खुलवाया गया.
टैंकर से हो रही है सप्लाई : जिले में पेयजल संकट को लेकर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि गर्मी के समय पेयजल की किल्लत रहती है. अभी राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार हमने सभी जगह पर पेयजल की व्यवस्था की है. भीलवाड़ा जिले में जहां पर पानी की किल्लत है, वहां टैंकर की व्यवस्था कर रखी है. इसके अलावा जिले में जहां भी पेयजल की किल्लत को लेकर किसी भी माध्यम से जानकारी मिलती है, तो हम जलदाय विभाग से जुड़े अधिकारियों को मौके पर भेजते हैं. कलेक्टर ने कहा कि उन्होंने जलदाय विभाग को निर्देश दे रखा है कि कहीं पर भी पेयजल की समस्या किसी भी व्यक्ति को ना हो इसका ध्यान रखा जाए. कलेक्टर ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि गर्मी के महीने में पानी की उपलब्धता सब जगह सुनिश्चित हो सके.