अलवर. शहर की शिव कॉलोनी में महिलाओं ने मोबाइल टावर लगाने को लेकर विरोध जताया. साथ ही महिलाओं ने सड़क पर मानव श्रृंखला बनाकर रोड पर जाम लगा दिया. उनका आरोप है कि लोगों ने कई बार प्रशासन को लिखित में देकर शिकायत की है, लेकिन आज तक समाधान नहीं हुआ है. वहीं, जाम लगने के चलते मार्ग अवरुद्ध हो गया और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
काफी समझाइश के बाद समाप्त हुआ विरोध : एनईबी थाना प्रभारी दिनेश चंद ने बताया कि सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने को लेकर महिलाओं की ओर से जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. मौके पर पहुंचकर महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं मानने को तैयार नहीं थीं. काफी देर तक समझाइश के बाद मौजूद अधिकारियों ने मोबाइल टावर नहीं लगने देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ.
इसे भी पढ़ें : ठेकाकर्मियों को 2 माह से नहीं मिला वेतन, 33 केवी जीएसएस पर ताला जड़कर किया प्रदर्शन
2 महीने से कर रहे हैं विरोधः महिलाओं का कहना है कि उनके वार्ड क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाया जा रहा है. टावर के लगने से हानिकारक रेडिएशन से उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. इसका मोहल्ले वासी पिछले 2 महीने से विरोध कर रहे हैं. आरोप है कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों तक लोगों ने अपनी समस्या को रखा, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. रात में टावर लगाने का कार्य चलता है. अगर इसका विरोध करते हैं तो वे मारपीट और झगड़ा करने लगते हैं.