नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली स्थित महरौली इलाके में पानी की किल्लत को लेकर महिलाओं में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. महरौली इलाके के वार्ड नंबर 2 अचार फैक्ट्री वाली गली में महिलाओं ने गुरुवार को जल संकट को लेकर दिल्ली जल बोर्ड के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही नारेबाजी भी की. महिलाओं ने खाली बाल्टियां दिखाकर अपना विरोध जाहिर किया.
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि हम पिछले कई वर्षों से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. लेकिन पानी की समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो सका है. हमें पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. हमारे इलाके में पानी की समस्या काफी गंभीर है. जिसको लेकर हमने स्थानीय विधायक, निगम पार्षद और दिल्ली जल बोर्ड के एई, जेई को कई बार शिकायत दी है, लेकिन फिर भी हमें पानी नहीं मिल पा रहा है. आखिर इतनी भीषण गर्मी में हम बिना पानी के कैसे गुजरा करेंगे. एक महिला ने कहा कि नेता वोट मांगने तो आते हैं लेकिन हमारी समस्या का कोई हल नहीं निकालता.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: गर्मी बढ़ने के साथ पानी की किल्लत शुरू, सोमनाथ भारती ने LG पर राजनीति करने का लगाया आरोप
उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी का सितम जारी है. देश की राजधानी दिल्ली में तापमान 47 डिग्री पार कर गया है. भीषण गर्मी के साथ-साथ दिल्ली वासियों को अब पानी की किल्लत से भी जूझना पड़ रहा है. जहां एक तरफ दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए 25 मई को वोटिंग है. पिछले दो दिन से दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर सियासत हो रही है. भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं. दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने पानी की किल्लत को लेकर हरियाणा पर दोष मढ़ा था. जिस पर बीजेपी के नेताओं ने कहा दिल्ली सरकार अपनी नाकामियों को छुपा रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में वोटिंग से पहले होने वाली है पानी की किल्लत? आतिशी ने हरियाणा सरकार पर लगाया साजिश का आरोप