ETV Bharat / state

बेतिया में बाघ का आतंक, महिलाओं ने संभाली गांव की सुरक्षा की जिम्मेदारी - Tiger in Bettiah - TIGER IN BETTIAH

Tiger Attack In Bettiah: बेतिया में बाघ के खौफ से ग्रामीण डरे हुए हैं. इसे लेकर गांव की महिलाओं ने कमान संभाल ली है. बाघ के हमले में एक शख्स की मौत के बाद महिलाएं सुरक्षा जत्था बनाकर बाघ की तलाश में निकल गई हैं. यहां देखें महिलाओं का ये वीडियो.

Tiger in Bettiah
बेतिया में बाघ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 19, 2024, 1:42 PM IST

महिलाओं का सुरक्षा जत्था (ETV Bharat)

बेतिया: बिहार के बेतिया में नारी बाघ पर भारी पड़ती नजर आ रही है. यह स्लोगन उस गांव की महिलाओं का है, जहां दो दिन पहले बाघ के हमले में एक शख्स की मौत हो गई थी. बाघ के हमले के बाद इससे सुरक्षा के लिए महिलाओं ने सुरक्षा जत्था का गठन किया है. गांव की महिलाओं ने गांव की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है.

बाघ ने ग्रामीण को बनाया शिकार: बता दें कि सहोदरा थाना अंतर्गत वन बैरिया गांव में दो दिन पहले बाघ के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई थी. घटना के बाद ग्रामीणों में भय और दहशत का महौल है. इन सबके बीच गांव की महिलाओं ने गांव की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली है. ग्रामीण महिलाएं लाठी-डंडे से लैश होकर गन्ने के खेत से गांव तक सुरक्षा में लग गई है. वो खेतों में खूब शोर मचा रहीं है ताकि बाघ वापस जंगल में चला जाए.

Tiger in Bettiah
बेतिया में बाघ का हमला (ETV Bharat)

गांव की सुरक्षा में जुटी 25 महिलाएं: बता दें कि शोर मचाने से बाघ तत्काल उस जगह को छोड़ देते है. वहीं ग्रामीण महिलाएं जानती है कि शोर मचाने से बाघ झुंड पर हमला नहीं करेगा, इसलिए वो समूह में बाघ को भगाती नजर आ रही हैं. समूह की महिला ने बताया कि गांव की सुरक्षा को लेकर 25 महिलाओं का जत्था तैयार हुआ है. जो मवेशियों सहित ग्रामीणों की सुरक्षा करेंगी लेकिन अभी तक कोई वन पदाधिकारी गांव में इनकी मदद के लिए नहीं आया है.

"दो दिन पहले बाघ के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई है. उसके बाद भी वन विभाग की टीम यहां आकर बाघ को भगाने में कोई मदद नहीं कर रही है. इसलिए हमने अपनी सुरक्षा के लिए एक टीम बनाया है ताकि बाघ के आने पर उसे भगाया जा सके."- ग्रामीण महिला

Tiger in Bettiah
बेतिया में महिलाएं कर रही सुरक्षा (ETV Bharat)

डीएफओ ने की ग्रामीणों से अपील: वहीं डीएफओ प्रधुमन गौरव ने बताया कि इंद्रदेव जमीन पर बकरियों के साथ बैठे थे, जिन्हे बाघ ने बकरी समझ शिकार बना लिया. डीएफओ ने लोगों से अपील की है कि शाम के समय और सुबह के समय जंगल के आसपास अपने खेतों के पास नहीं जाए. वहीं अगर जाना है तो तीन-चार की संख्या में जाए.

"खेतों की ओर जाने के समय शोर मचाते रहें. अगर आस पास बाघ भी होगा तो वह भाग जायेगा. बाघ इस समय जंगल में है. वन विभाग की टीम ड्रोन कैमरे से बाघ को ट्रैक कर रही है. बाघ अपने वन क्षेत्र में ही है."-प्रधुमन गौरव, डीएफओ

ये भी पढ़ें-

सावधान! बिहार में फिर घूम रहा आदमखोर बाघ, चरवाहे को बनाया निवाला, 200 मीटर तक घसीटा - man eater tiger in Bihar

बेतिया में चहलकदमी करते दिखे दो बाघ, जान बचाकर भागे किसान - Tiger in Bettiah

महिलाओं का सुरक्षा जत्था (ETV Bharat)

बेतिया: बिहार के बेतिया में नारी बाघ पर भारी पड़ती नजर आ रही है. यह स्लोगन उस गांव की महिलाओं का है, जहां दो दिन पहले बाघ के हमले में एक शख्स की मौत हो गई थी. बाघ के हमले के बाद इससे सुरक्षा के लिए महिलाओं ने सुरक्षा जत्था का गठन किया है. गांव की महिलाओं ने गांव की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है.

बाघ ने ग्रामीण को बनाया शिकार: बता दें कि सहोदरा थाना अंतर्गत वन बैरिया गांव में दो दिन पहले बाघ के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई थी. घटना के बाद ग्रामीणों में भय और दहशत का महौल है. इन सबके बीच गांव की महिलाओं ने गांव की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली है. ग्रामीण महिलाएं लाठी-डंडे से लैश होकर गन्ने के खेत से गांव तक सुरक्षा में लग गई है. वो खेतों में खूब शोर मचा रहीं है ताकि बाघ वापस जंगल में चला जाए.

Tiger in Bettiah
बेतिया में बाघ का हमला (ETV Bharat)

गांव की सुरक्षा में जुटी 25 महिलाएं: बता दें कि शोर मचाने से बाघ तत्काल उस जगह को छोड़ देते है. वहीं ग्रामीण महिलाएं जानती है कि शोर मचाने से बाघ झुंड पर हमला नहीं करेगा, इसलिए वो समूह में बाघ को भगाती नजर आ रही हैं. समूह की महिला ने बताया कि गांव की सुरक्षा को लेकर 25 महिलाओं का जत्था तैयार हुआ है. जो मवेशियों सहित ग्रामीणों की सुरक्षा करेंगी लेकिन अभी तक कोई वन पदाधिकारी गांव में इनकी मदद के लिए नहीं आया है.

"दो दिन पहले बाघ के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई है. उसके बाद भी वन विभाग की टीम यहां आकर बाघ को भगाने में कोई मदद नहीं कर रही है. इसलिए हमने अपनी सुरक्षा के लिए एक टीम बनाया है ताकि बाघ के आने पर उसे भगाया जा सके."- ग्रामीण महिला

Tiger in Bettiah
बेतिया में महिलाएं कर रही सुरक्षा (ETV Bharat)

डीएफओ ने की ग्रामीणों से अपील: वहीं डीएफओ प्रधुमन गौरव ने बताया कि इंद्रदेव जमीन पर बकरियों के साथ बैठे थे, जिन्हे बाघ ने बकरी समझ शिकार बना लिया. डीएफओ ने लोगों से अपील की है कि शाम के समय और सुबह के समय जंगल के आसपास अपने खेतों के पास नहीं जाए. वहीं अगर जाना है तो तीन-चार की संख्या में जाए.

"खेतों की ओर जाने के समय शोर मचाते रहें. अगर आस पास बाघ भी होगा तो वह भाग जायेगा. बाघ इस समय जंगल में है. वन विभाग की टीम ड्रोन कैमरे से बाघ को ट्रैक कर रही है. बाघ अपने वन क्षेत्र में ही है."-प्रधुमन गौरव, डीएफओ

ये भी पढ़ें-

सावधान! बिहार में फिर घूम रहा आदमखोर बाघ, चरवाहे को बनाया निवाला, 200 मीटर तक घसीटा - man eater tiger in Bihar

बेतिया में चहलकदमी करते दिखे दो बाघ, जान बचाकर भागे किसान - Tiger in Bettiah

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.