बलरामपुर: बारिश का मौसम शुरू होते ही सर्पदंश के मामले बढ़ गए हैं. विजयनगर पुलिस चौकी इलाके में सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गई. पुलिस ने सूचना मिलने पर शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. परिजनों के मुताबिक मृतक महिला का नाम मानमति सरूता था. सुबह के वक्त महिला किसी काम से घर से बाहर निकली. बाहर का काम निपटाकर जब वो घर पहुंची तो उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. देखते ही देखते उसे चक्कर आया ओर वो खाट पर लेट गई.
सांप के काटने से महिला की मौत: महिला के घरवालों को कुछ समझ में नहीं आया. सांप काटे जाने का शक होने के बाद परिवार के लोगों ने महिला का झाड़ फूंक भी कराने की कोशिश की. झाड़ फूंक के चक्कर में महिला की तबीयत और बिगड़ गई. समय पर इलाज नहीं मिलने के चलते आखिरकार महिला ने दम तोड़ दिया. परिवार के लोग अगर महिला को झाड़ फूंक कराने के चक्कर में नहीं पड़ते और उसे अस्पताल ले गए होते तो उसकी जान बच सकती थी. पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है. जिस तरह से मृतक महिला के परिजनों का दावा है कि मुर्गी को महिला से टच कराते ही मुर्गी की भी मौत हो गई ये विश्वास से परे है. किसी के शरीर में फैला जहर किसी भी तरह से बिना खून के संपर्क में आए किसी की जान नहीं ले सकता है.
''सांप के काटे जाने की खबर मिलने के बाद हम मौके पर पहुंचे. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. शुरुआती जांच में ये सांप काटने से हुई मौत का मामला नजर आ रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ हो जाएगा कि मौत की वजह क्या है.'' - अश्विनी सिंह, चौकी प्रभारी
अंधविश्वास और झाड़ फूंक ने ली महिला की जान: परिवार के मुखिया का कहना है कि ''जब उनको लगा का सांप ने काटा है तो उन्होने उसके शरीर में मुर्गी को टच कराया. मुर्गी महिला के शरीर से टच होते ही मर गई''. परिवार वालों का कहना है कि ''मुर्गी के मरते ही वो समझ गए कि महिला को जहरीले सांप ने काटा है''. पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इतंजार कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही ये साफ हो पाएगा कि महिला की मौत की वजह क्या है.
कुछ सावधानियां जो आपको सांपों से दूर रखेंगी
- साफ सफाई का ध्यान रखें: घर आपका अगर ग्राउंड फ्लोर पर है तो घर के बाहर साफ सफाई रखें. घर के बाहर बराबर रोशनी की व्यवस्था रखें.
- सोने से पहले दरवाजों को अच्छे से बंद करें. कहीं सुराख है तो उसे कपड़ा लगाकर बंद करें.
- सांप घर में घुस जाए तो उसे पकड़ने की कोशिश नहीं करें.
- सांप के पकड़ने के लिए स्नैक कैचर को तुरंत फोन करें.
- स्कैन कैचर के नहीं होने पर वन विभाग को भी बुला सकते हैं.
सांप काटने पर क्या करें
- सांप काटने पर रोगी का घबराना नहीं है
- सांप काटे शख्स को सोने नहीं देना है.
- सांप काटने पर रोगी के शरीर को शीतल जल से भीगी पट्टी दें.
- तुरंत 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाएं.
- मरीज को जितनी जल्दी हो अस्पताल लेकर जाएं.
- मरीज के शरीर पर कड़े, चूड़ी और अंगूठी हो तो उसे उदार दें.
जानकारी ही बचाव है: कहते हैं विपत्ति के वक्त अगर सावधानी से काम लेते हैं तो मुसीबत टल जाती है. छत्तीसगढ़ में पाए जाने वाले 80 फीसदी सांप जहरीले नहीं होते हैं. सांपों को किसानों का सर्प मित्र भी कहा जाता है. समय पर अगर रोगी को उपचार मिल जाए तो मरीज की जान बचाना संभव है. जहर नहीं फैले इसके लिए रस्सी या कपड़े की गांठ काटे जाने वाले स्थान से उपर बांध देना चाहिए.