ETV Bharat / state

भिलाई के सावन महोत्सव में झूमीं महिलाएं, भोलेनाथ की कथा का किया मंचन - Sawan Mahotsav of Bhilai

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 5, 2024, 6:13 PM IST

Women danced in Sawan Mahotsav छत्तीसगढ़ में सावन के महीने में पूरा प्रदेश शिव की भक्ति में डूब जाता है. सावन में चारों ओर बारिश के कारण हरियाली छा जाती है. शिवालयों से लेकर वन और पर्यटन स्थल सावन में अपनी अलग ही छटा पेश करते हैं.ऐसे में हर ओर खुशी और उमंग का माहौल रहता है. सावन के महीने में महिलाएं कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन करती हैं.ऐसा ही कार्यक्रम भिलाई में आयोजित हुआ.Bhilai Sawan Somwar 2024

Women danced in Sawan Mahotsav
भिलाई के सावन महोत्सव में झूमीं महिलाएं (ETV Bharat Chhattisgarh)

भिलाई : भिलाई में भारतीय जनता महिला मोर्चा ने सावन उत्सव मेला का आयोजन किया.जिसमें सावन की रिमझिम फुहारों के बीच महिलाएं खुले आसमान के नीचे रंग बिरंगी साड़ियां पहनकर नृत्य करते नजर आईं.इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी उपस्थित रहीं. कार्यक्रम में महिलाओं ने हरी चूड़ियां, हाथों में मेहंदी, माथे पर कुमकुम लगाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया.

भिलाई के सावन महोत्सव में झूमीं महिलाएं (ETV Bharat Chhattisgarh)

महिला मोर्चा से जुड़ी कार्यकर्ता रहीं उपस्थित : इस महोत्सव में बीजेपी की जिला महिला मोर्चा के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुई. वहीं महिला बाल विकास लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि भोलेनाथ की कृपा सभी पर बने रहे, ऐसे में भोलेनाथ से कामना करती हूं.

''सावन उत्साह में सभी महिलाओं को बधाई देती हूं.रेडी टू ईट शासन के द्वारा विचार किया जा रहा है, जल्द ही महिला समूह के द्वारा महिलाओं को रेडी टू ईट वितरण किया जाएगा.''- लक्ष्मी राजवाड़े, महिला एवं बाल विकास मंत्री

सावन में रंगारंग कार्यक्रम : आपको बता दें कि सावन के पावन अवसर पर कई तरह के कार्यक्रम के आयोजन होते हैं.हाल ही में भिलाई में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया था.जिसमें पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिव महापुराण की पावन कथा का वाचन किया था.इस कथा को सुनने के लिए प्रदेश के अलावा देश के कोने-कोने से श्रद्धालु भिलाई नगरी पहुंचे थे.

छत्तीसगढ़ में कैलाश गुफा, साक्षात महादेव के होते हैं दर्शन, माना जाता है हिमालय का अंग - Sawan Somwar
जुताई के दौरान किसान को मिला खजाना, 16वीं सदी में कोरिया रियासत के राजा का था किला - Ancient Statues Found
आस्था और पुरातत्व का ऐतिहासिक धरोहर है यह प्राचीन शिव मंदिर, 1200 साल पुराना है इतिहास - Shiva Temple of Korba

भिलाई : भिलाई में भारतीय जनता महिला मोर्चा ने सावन उत्सव मेला का आयोजन किया.जिसमें सावन की रिमझिम फुहारों के बीच महिलाएं खुले आसमान के नीचे रंग बिरंगी साड़ियां पहनकर नृत्य करते नजर आईं.इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी उपस्थित रहीं. कार्यक्रम में महिलाओं ने हरी चूड़ियां, हाथों में मेहंदी, माथे पर कुमकुम लगाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया.

भिलाई के सावन महोत्सव में झूमीं महिलाएं (ETV Bharat Chhattisgarh)

महिला मोर्चा से जुड़ी कार्यकर्ता रहीं उपस्थित : इस महोत्सव में बीजेपी की जिला महिला मोर्चा के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुई. वहीं महिला बाल विकास लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि भोलेनाथ की कृपा सभी पर बने रहे, ऐसे में भोलेनाथ से कामना करती हूं.

''सावन उत्साह में सभी महिलाओं को बधाई देती हूं.रेडी टू ईट शासन के द्वारा विचार किया जा रहा है, जल्द ही महिला समूह के द्वारा महिलाओं को रेडी टू ईट वितरण किया जाएगा.''- लक्ष्मी राजवाड़े, महिला एवं बाल विकास मंत्री

सावन में रंगारंग कार्यक्रम : आपको बता दें कि सावन के पावन अवसर पर कई तरह के कार्यक्रम के आयोजन होते हैं.हाल ही में भिलाई में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया था.जिसमें पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिव महापुराण की पावन कथा का वाचन किया था.इस कथा को सुनने के लिए प्रदेश के अलावा देश के कोने-कोने से श्रद्धालु भिलाई नगरी पहुंचे थे.

छत्तीसगढ़ में कैलाश गुफा, साक्षात महादेव के होते हैं दर्शन, माना जाता है हिमालय का अंग - Sawan Somwar
जुताई के दौरान किसान को मिला खजाना, 16वीं सदी में कोरिया रियासत के राजा का था किला - Ancient Statues Found
आस्था और पुरातत्व का ऐतिहासिक धरोहर है यह प्राचीन शिव मंदिर, 1200 साल पुराना है इतिहास - Shiva Temple of Korba
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.