बरेली: दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स सेल की टीम ने शनिवार रात बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के गुलड़िया गांव में छापा मारकर वांछित वारंटी को पकड़ा. इस बीच टीम पर महिलाओं ने हमला बोल दिया. महिलाओं ने वारंटी को छुड़ा लिया. हंगामे का फायदा उठाकर वारंटी फरार हो गया.
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस टीम शनिवार करीब स्थानीय पुलिस के एक सिपाही के साथ वारंटी को पकड़ने पहुंची थी. टीम ने वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार भी कर लिया, लेकिन तभी घर की महिलाएं विरोध करते हुए पुलिस टीम पर हावी हो गई. कुछ ही देर में आसपास की महिलाएं भी जुट गई और हंगामा करने लगीं. इस दौरान किसी ने मकान का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया, जिससे पुलिस टीम अंदर फंस गई.
महिलाओं का आरोप और प्रतिरोध: घटनास्थल पर मौजूद महिलाओं ने कथित तौर पर पुलिस टीम के एक सिपाही पर हमला कर हाथापाई का प्रयास किया. हालांकि, इस दावे की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. हंगामे का फायदा उठाते हुए वारंटी मौके से भाग निकला. वहीं, सूचना मिलते ही मीरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दिल्ली पुलिस की टीम को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद दिल्ली पुलिस और मीरगंज पुलिस दोनों टीम गांव से लौट गई.
पुलिस की जांच जारी: रविवार को मीरगंज पुलिस दोबारा गांव पहुंची, लेकिन वारंटी के परिवार और अन्य लोग पहले ही वहां से जा चुके थे. एसओ सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि दिल्ली पुलिस की टीम ने थाने में अपनी आमद और रवानगी दर्ज कराई थी. सीओ अंजनी कुमार तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: बरेली में मंदिर परिसर में साधु की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, खून से लथपथ लाश मिली
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष से मारपीट; पिस्टल लहराते हुए हमलावर फरार, बरेली में भाजपा पार्षद पर हमला