झांसीः राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के जिलाध्यक्ष और प्रॉपर्टी डीलर राजू वरसैया की एक महिला ओर दो युवकों ने सरेराह लात-घूसे बेल्ट जूतों से मारपीट कर दी. नेताजी की पिटाई को लोग तमाशबीन बने देखते रहे मोबाइल में कैद करते रहे. वही, राजू बरसइयां की शिकायत पर पुलिस ने 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर निवासी राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के जिलाध्यक्ष राजू बरसइयां प्रॉपर्टी डीलर का भी काम करते हैं. बताया जा रहा है कि एक महिला ओर दो युवकों ने बुधवार दोपहर राजू बरसइयां को शिवाजी नगर स्थित सीपी पैलेस के पास पकड़ लिया. इसके बाद ताबड़तोड़ जूते और बेल्ट से पिटाई की. वहीं, महिला जूते से पिटाई करते हुए आरोप लगा रही थी कि फर्जी जमीन की रजिस्ट्री कर इस व्यक्ति ने उसके 52 लाख रुपए हड़प कर लिए. करीब पंद्रह मिनट चले इस मारपीट के ड्रामे के बाद किसी प्रकार राजू ने वहां से भाग कर जान बचाई. कुछ दिन पहले भी राजू बरसइयां के साथ इसी तरह का एक विवाद और हुआ था. उसमे भी किसी को फर्जी रजिस्ट्री किए जाने की बात सामने आई थी.
जिलाध्यक्ष की हुई सरेआम पिटाई के वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. राजू बरसइयां ने बताया कि उनके सिर में गंभीर चोट आई है, जिसके इलाज के लिए वह अस्पताल में भर्ती है. उन्होंने नवाबाद थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. नवाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों के बीच जमीन को लेकर पैसों का लेनदेन था. राजू बरसइयां की शिकायत पर महिला सहित 3 नामजद और 2 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. वहीं, हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश मंत्री का कहना है कि उनके संगठन से राजू का कोई लेना देना नहीं है. राजू राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के जिलाध्यक्ष हैं.
इसे भी पढ़ें-रेस्टोरेंट में दबंगई; खाना खाने के बाद वेटर की पूछी जाति, दलित पता चलते ही की मारपीट, बिल देने से किया इंकार