नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार आपराधिक वारदातें सामने आ रही हैं जो दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है. ताजा मामला दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके से आया है. जहां पर एक ट्रक के पास महिला का शव मिला है. शव की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को महिला का शव दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र के फेस टू इलाके में एक ट्रक के पास मिला, जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और शव को कब्जे में लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.
ट्रक में ही की गई हत्या: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृत्तिका महिला की पहचान कर ली गई है. पुलिस के अनुसार आरोपी ट्रक ड्राइवर ने ट्रक में ही इस हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद तीन दिनों तक शव के साथ नशा करता रहा. पुलिस के अनुसार ट्रक ड्राइवर बीते 13 नवंबर को महाराष्ट्र से दिल्ली के लिए ट्रक लेकर चला था. वह 20 नवंबर को दिल्ली पहुंचा था और फिर ओखला औद्योगिक क्षेत्र में ट्रक को खाली किया था. इस दौरान इस वारदात को उसने अंजाम दिया है. शनिवार को जब शव से बदबू आनी शुरू हुई तो पुलिस को इस संबंध में सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि ट्रक ड्राइवर का महिला के साथ क्या संबंध था.
बता दें कि हाल ही में उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगर स्थित सुंदर नगरी में मनीष नाम के एक युवक की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कर ली गई है. 15 नवंबर की रात, सुंदर नगरी के एच ब्लॉक पार्क, गली नंबर 1 के पास मनीष पर एक घातक हमला हुआ था. घायल मनीष उर्फ राहुल, 28 वर्ष, के चाचा किशन कुमार ने पुलिस को सूचित किया कि उनके भतीजे को सलमान और अरबाज ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मनीष को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें :