बूंदी. जिले के केशोरायपाटन थाना क्षेत्र के नोताडा बीरज गांव में मंगलवार को धान की रोपाई कर रही एक महिला श्रमिक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई.
केशोरायपाटन के नोताडा बीरज गांव के ग्रामीणों ने बताया कि करीब 4 बजे महिला अन्य मजदूरों के साथ खेत में धान की पौध की रोपाई कर रहे थी. इसी दौरान रिमझिम बरसात शुरू हो गई. थोड़ी देर बाद बादलों की गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने लगी. इस दौरान धान की रोपाई कर रही पूजा बंजारा (24) पत्नी सुरेश बंजारा आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई और अचेत हो गई. अन्य मजदूर और परिवारजन महिला को लेकर केशोरायपाटन अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सक ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. सूचना पर केशोरायपाटन थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची व महिला के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सपुर्द कर दिया.
थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि क्षेत्र के समदपुरिया गांव के पास रहने वाली पूजा बंजारा उम्र गांव में धान रोपाई का काम कर रही थी. अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई और मौके पर ही मौत हो गई. अचानक हुए हादसे से अन्य महिला मजदूरों में कोहराम मच गया. बंजारा परिवार पास के समदपुरिया गांव के पास रहता है. परिवार के सदस्य खेती मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. मृतका के 4 साल का बेटा है, जिसके सिर से मां का साया उठ गया. सरपंच राधा मीणा ने प्रशासन से मृतका के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.