फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि उधार लिए रुपये वापस लौटाने का दबाव बना रही पत्नी को उसके पति ने जान से मार दिया. मृत महिला के भाई कोमल पांचाल ने पुलिस को दी शिकायत में ये आरोप अपने जीजा पर लगाए हैं. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके पति को सौंप दिया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टि से यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. मामले की गहनता से जांच की जाएगी. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
तीन बच्चों की मां थी मृत महिला: मृत महिला मनीषा के भाई कोमल पांचाल ने बताया कि उसकी बहन की शादी 2013 में फरीदाबाद के इंदिरा नगर के रहने वाले जतिन के साथ हुई थी. वह उत्तर प्रदेश के जिला बागपत में गांव फतेहपुर पुट्टी का रहने वाला है. शादी के बाद से सब कुछ ठीक चल रहा था. उसकी बहन के तीन बच्चे भी है. मौजूदा समय में जतिन अपनी पत्नी व बच्चों के साथ बल्लभगढ़ की तिरखा कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था.
'शव पर थे चोट के निशान': शिकायतकर्ता कोमल पांचाल ने बताया कि उन्हें कल देर शाम करीब 6 बजे उनके जीजा जतिन ने फोन कर बताया कि तुम्हारी बहन मनीषा ने आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद वो लोग फरीदाबाद आए तो मनीषा का शव बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा था. उसके शव पर चोट के निशान थे. इसलिए उन्हें शक है कि उनके जीजा ने उनकी बहन मनीषा की हत्या कर दी है.
पति पर हत्या का आरोप: शिकायतकर्ता पांचाल ने बताया कि उनकी बुआ की बेटी के देवर-भाभी से उनके जीजा जतिन ने 50 हजार रुपये उधार लिए थे. जिन्हें लंबे समय से लौटा नहीं रहा था. जिसके लिए पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था. इसी बात को लेकर फिर उनके जीजा ने अपनी पत्नी मनीषा के साथ मारपीट की और उसकी हत्या कर दी. उन्होंने इस मामले में गंभीरता से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.
पुलिस कर रही मामले की जांच: इस मामले को लेकर जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर स्वीटी ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची थी.पड़ोसी महिला ने शव को संदिग्ध हालत में पाया था. यह मामला प्रथम दृष्टि में आत्महत्या का लग रहा है. फिर भी मामले की गहनता से जांच की जाएगी. ताकि सच सामने आ सके और मामले में उचित कार्रवाई की जा सके.
ये भी पढे़ं: फतेहाबाद में सड़क हादसा: आगे चल रहे ट्रक में घुसी कार, एक की मौत, दो घायल - Road accident in Fatehabad