हाथरस : किसी अनजान शख्स के लिए घर का दरवाजा खोलने से पहले पूरी तसल्ली कर लें कि कहीं कोई खतरा तो नहीं है. या फिर दरवाजे पर किसी जरूरतमंद के रूप में किसी मुसीबत की आहट तो नहीं है. जिले के सिकंदराराऊ इलाके में ऐसी ही एक घटना से सनसनी फैल गई है. भिखारी के वेश में पहुंची महिला ने दरवाजा खुलवाकर नकदी-गहने समेत लाखों रुपये का सामान पार कर दिया. लूटपाट से पहले उसने घर में मौजूद 13 साल की किशोरी को बेहोश कर दिया था. पुलिस उस भिखारिन की तलाश कर रही है.
घटना मंगलवार दोपहर की है. प्रमोद कुमार बघेल वकालत करते हैं. वह शिव कॉलोनी में रहते हैं. प्रमोद ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी किसी काम से घर से बाहर गई हुई थीं. घर पर उनकी 13 साल की बेटी अकेली थी. उनकी पत्नी करीब दो घंटे बाद लौटी तो मेन गेट खुला पड़ा था. बेटी घर में बेहोश पड़ी मिली. घर में सभी कुछ अस्त-व्यस्त पड़ा था. कमरे में रखे हुए ढाई लाख रुपये नगद, एक जोड़ी सोने के कुंडल, 2 चेन, दो चूड़ी, 1 सोने का हार गायब था.
जब बेटी को होश आया तो उसने बताया कि एक महिला आटा मांगने आई थी. वह दरवाजा खोलकर अंदर गई तो महिला भी पीछे-पीछे आ गई. उसे उसने कब और कैसे बेहाश कर दिया, उसे पता ही नहीं चला.
सीओ डॉ. आनन्द कुमार ने बताया कि काफी तादाद में अधिवक्ता थाने पहुंचे थे. एक महिला अधिवक्ता के घर से काफी सामान चोरी कर ले गई है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं, अभी तक लुटेरी दुल्हन की चर्चा लोगों में थी. अब लुटेरी भिखारन की घटना के बाद लोग हैरान हैं. पुलिस ने लोगों से एहतियात बरतने को कहा है.