ETV Bharat / state

बागपत में महिला की चाकू से गोदकर हत्या, लेनदेन में वारदात दी गई अंजाम - Baghpat news - BAGHPAT NEWS

बागपत में गुरुवार को एक युवक ने महिला पर कई बार चाकुओं (Murder of woman in Baghpat) से वार कर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

बागपत में महिला की चाकूओं से गोदकर हत्या
बागपत में महिला की चाकूओं से गोदकर हत्या (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 19, 2024, 12:58 PM IST

बागपत : जनपद में गुरुवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. आरोप है कि बीती रात तिलवाड़ा गांव के पास एक युवक ने महिला मित्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. तीन युवकों ने आरोपी को जब मौके पर पकड़ लिया तो उसने एक युवक को भी चाकू मारकर घायल कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को चाकू व बाइक के साथ हिरासत में ले लिया. पुलिस का कहना है कि महिला ने आरोपी से करीब 8 से 10 लाख रुपये उधार ले रखे थे, इसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, तिलवाड़ा गांव की रहने वाली शोभा (35) तीन साल से विद्युत सखी थी. यहीं पर लूंब गांव का रहने वाला अंकुर संविदा पर कार्य करता था. बीती शाम शोभा बिजलीघर से अपने घर के लिए निकली थी. बीच रास्ते से अंकुर ने उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया और तिलवाड़ा गांव में तुगाना रोड स्थित श्मशान घाट के पास रामपाल के ईंख के खेत में ले गया. वहां पर आरोपी ने शोभा पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. शोभा ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. इसी दौरान तिलवाड़ा गांव के राहुल, चीनू व अमित टहलते हुए वहां से गुजर रहे थे. तीनों ने अंकुर को घटना को अंजाम देते हुए देखा तो उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया. अंकुर ने चीनू के हाथ में चाकू मारकर उसे भी घायल कर दिया, लेकिन तीनों युवकों ने अंकुर को पकड़ने के बाद पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में छपरौली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़कर उसके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू और बाइक बरामद कर थाने पर ले गई. इस दौरान जानकारी होने पर तिलवाड़ा और छपरौली के लोग मौके पर पहुंच गए. शोभा का पति कुलदीप सिंह भी परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गया. पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शोभा के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि शोभा अंकुर की महिला मित्र थी. जिस पर अंकुर के 8 से 10 लाख रुपये उधार थे. गांव के पास गुरुवार की देर शाम अंकुर ने महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. तीन युवकों ने आरोपी को मौके पर पकड़ लिया तो आरोपी ने एक को चाकू मारकर घायल कर दिया. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

बागपत : जनपद में गुरुवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. आरोप है कि बीती रात तिलवाड़ा गांव के पास एक युवक ने महिला मित्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. तीन युवकों ने आरोपी को जब मौके पर पकड़ लिया तो उसने एक युवक को भी चाकू मारकर घायल कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को चाकू व बाइक के साथ हिरासत में ले लिया. पुलिस का कहना है कि महिला ने आरोपी से करीब 8 से 10 लाख रुपये उधार ले रखे थे, इसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, तिलवाड़ा गांव की रहने वाली शोभा (35) तीन साल से विद्युत सखी थी. यहीं पर लूंब गांव का रहने वाला अंकुर संविदा पर कार्य करता था. बीती शाम शोभा बिजलीघर से अपने घर के लिए निकली थी. बीच रास्ते से अंकुर ने उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया और तिलवाड़ा गांव में तुगाना रोड स्थित श्मशान घाट के पास रामपाल के ईंख के खेत में ले गया. वहां पर आरोपी ने शोभा पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. शोभा ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. इसी दौरान तिलवाड़ा गांव के राहुल, चीनू व अमित टहलते हुए वहां से गुजर रहे थे. तीनों ने अंकुर को घटना को अंजाम देते हुए देखा तो उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया. अंकुर ने चीनू के हाथ में चाकू मारकर उसे भी घायल कर दिया, लेकिन तीनों युवकों ने अंकुर को पकड़ने के बाद पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में छपरौली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़कर उसके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू और बाइक बरामद कर थाने पर ले गई. इस दौरान जानकारी होने पर तिलवाड़ा और छपरौली के लोग मौके पर पहुंच गए. शोभा का पति कुलदीप सिंह भी परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गया. पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शोभा के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि शोभा अंकुर की महिला मित्र थी. जिस पर अंकुर के 8 से 10 लाख रुपये उधार थे. गांव के पास गुरुवार की देर शाम अंकुर ने महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. तीन युवकों ने आरोपी को मौके पर पकड़ लिया तो आरोपी ने एक को चाकू मारकर घायल कर दिया. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें : प्रेमी ही निकला महिला का हत्यारा, शादी का दबाव बनाने पर मार दी थी गोली, हैरान करने वाला खुलासा - Boyfriend kills girlfriend

यह भी पढ़ें : जेल से छूटे गैंगरेप के आरोपी ने महिला की हत्या कर खुद भी दी जान, तीन घायल - unnao crime news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.