ETV Bharat / state

हिसार में महिला हेड कांस्टेबल से रेप, साथी पुलिसकर्मी पर आरोप, तीन के खिलाफ मामला दर्ज - WOMAN POLICE OFFICER RAPED IN HISAR

Woman police officer raped in Hisar: हिसार में महिला हेड कांस्टेबल से रेप का मामला सामने आया है. तीन के खिलाफ मामला दर्ज.

Woman police officer raped in Hisar
Woman police officer raped in Hisar (Concept Image)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 26, 2024, 12:39 PM IST

हिसार: हरियाणा के हिसार जिले में महिला हेड कांस्टेबल से रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने रेप का आरोप पड़ोस में रहने वाले पुलिसकर्मी पर लगाया है. महिला पुलिसकर्मी का कहना है कि आरोपी ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसका रेप किया. इसके बाद आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली. पीड़िता का आरोप है कि वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उससे पैसे ऐंठता रहा.

हिसार में महिला पुलिसकर्मी से रेप: महिला हेड कांस्टेबल की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है. महिला हेड कांस्टेबल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पति नशे का आदी है. जो उससे अलग रहता है. वो अपने बच्चों के साथ रहती है. उसकी पड़ोस में रहने वाले पुलिसकर्मी के साथ जान पहचान थी.

पुलिस कर्मचारी पर रेप का आरोप: पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने सहानुभूति दिखाते हुए उससे पहले जान पहचान की. इसके बाद उसने घर पर भी आना शुरु कर दिया. महिला हेड कांस्टेबल ने बताया कि एक दिन उसकी तबीयत खराब थी. आरोपी ने इस बात का फायदा उठाया और उसे नशीला पदार्थ पिला दिया. जिसके बाद महिला बेहोश हो गई. पीड़िता का आरोप है कि बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ रेप किया और आपत्तिजनक वीडियो बना लिया.

तीन के खिलाफ मामला दर्ज: पीड़िता के मुताबिक वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने उससे लाखों रुपये भी ऐंठ लिए. पीड़िता ने बताया कि उनके सब्र का बांध तब टूटा जब आरोपी ने उसकी दस साल की बेटी के साथ छेड़छाड़ की. हिसार महिला थाने की इंचार्ज सीमा ने बताया कि महिला हेड कांस्टेबल की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले में तफ्तीश जारी है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- हिसार में CRPF के पूर्व जवान ने की आत्महत्या, 8 पेज का सुसाइड नोट लिखा, डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मियों पर आरोप

ये भी पढ़ें- जींद: हत्या की गुत्थी सुलझाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया SP ऑफिस का घेराव, दिया अल्टीमेटम

हिसार: हरियाणा के हिसार जिले में महिला हेड कांस्टेबल से रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने रेप का आरोप पड़ोस में रहने वाले पुलिसकर्मी पर लगाया है. महिला पुलिसकर्मी का कहना है कि आरोपी ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसका रेप किया. इसके बाद आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली. पीड़िता का आरोप है कि वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उससे पैसे ऐंठता रहा.

हिसार में महिला पुलिसकर्मी से रेप: महिला हेड कांस्टेबल की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है. महिला हेड कांस्टेबल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पति नशे का आदी है. जो उससे अलग रहता है. वो अपने बच्चों के साथ रहती है. उसकी पड़ोस में रहने वाले पुलिसकर्मी के साथ जान पहचान थी.

पुलिस कर्मचारी पर रेप का आरोप: पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने सहानुभूति दिखाते हुए उससे पहले जान पहचान की. इसके बाद उसने घर पर भी आना शुरु कर दिया. महिला हेड कांस्टेबल ने बताया कि एक दिन उसकी तबीयत खराब थी. आरोपी ने इस बात का फायदा उठाया और उसे नशीला पदार्थ पिला दिया. जिसके बाद महिला बेहोश हो गई. पीड़िता का आरोप है कि बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ रेप किया और आपत्तिजनक वीडियो बना लिया.

तीन के खिलाफ मामला दर्ज: पीड़िता के मुताबिक वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने उससे लाखों रुपये भी ऐंठ लिए. पीड़िता ने बताया कि उनके सब्र का बांध तब टूटा जब आरोपी ने उसकी दस साल की बेटी के साथ छेड़छाड़ की. हिसार महिला थाने की इंचार्ज सीमा ने बताया कि महिला हेड कांस्टेबल की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले में तफ्तीश जारी है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- हिसार में CRPF के पूर्व जवान ने की आत्महत्या, 8 पेज का सुसाइड नोट लिखा, डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मियों पर आरोप

ये भी पढ़ें- जींद: हत्या की गुत्थी सुलझाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया SP ऑफिस का घेराव, दिया अल्टीमेटम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.