झालावाड़. जिले के दांगीपुरा थाना क्षेत्र में गत दिनों हुई एक महिला की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में फरार आरोपी को सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला की हत्या की वजह पैसों के लेनदेन को बताया है.
जिला पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि गत दिनों दांगीपूरा थाना क्षेत्र में एक महिला की लाश पुलिया के नीचे मिली थी. महिला के परिजनों ने उसकी हत्या होने का अंदेशा जताया था. मृतका कमली बाई के पुत्र बंकट सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उसने बताया था कि उसकी मां बहन के यहां कवरिया खेड़ी गई थी. रात को वहां रुकने के बाद वह सुबह मोतीपुरा निवासी देवसिंह से उधारी के करीब डेढ़ लाख रुपए लेने पहुंची थी. इसके बाद से उसकी मां से संपर्क नहीं हो पाया.
पढ़ें. झालावाड़ में पुलिया के नीचे मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
एमपी से आरोपी गिरफ्तार : परिवादी ने बताया कि अगले दिन महिला का शव गांवड़ी पुलिया के नीचे मिला था. महिला के सिर और पैर पर गंभीर चोट के निशान थे. पुलिस ने परिवादी बंकट सिंह की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद शनिवार को हत्या के फरार आरोपी देवसिंह को मध्य प्रदेश के चांद का पुरा इलाके से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है. इसके बाद मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.