ETV Bharat / state

मसौढ़ी में महिला की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया, पहचान करने में जुटी पुलिस - पटना में महिला की हत्या

Patna Murder: बिहार के पटना में महिला की हत्या कर पेड़ से लटका दिया गया. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पहचान में जुटी हुई है.

पटना में महिला की हत्या
पटना में महिला की हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 18, 2024, 5:11 PM IST

पटनाः बिहार के पटना में महिला की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या करने के बाद शव को एक पेड़ से लटका दिया गया है. घटना जिले के धनरुआ थाना के ओरियारा गांव स्थित गोपाल टोला की है. शनिवार की शाम बेर के एक पेड़ से महिला का शव बरामद किया गया. महिला की पहचान नहीं हो सकी है. लगभग 40 वर्ष उम्र बतायी जा रही है.

30 फीट की ऊंचाई पर लटकायाः स्थानीय लोगों के अनुसार जमीन से करीब 30 फीट की ऊंचाई पर पेड़ की टहनी से शव लटका मिला. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को काफी मशक्कत के बाद पेड़ से नीचे उतारी. पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ग्रामीण बता रहे हैं कि उक्त महिला की हत्यारों ने किसी दूसरी जगह गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में इस घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ से लटका दिया.

क्रीम कलर की साड़ी पहनी थी महिलाः महिला क्रीम कलर की साड़ी और लाल रंग का ब्लाउज पहन रखी थी. स्थानीय ग्रामीणों की माने तो जिस जगह पर महिला को पेड़ से लटकाया गया वह सुनसान जगह था. घने झाड़ी की वजह से किसी भी ग्रामीण का आना जाना नहीं होता था. घटना को अंजाम देने वाले हत्यारों को यह बात अच्छी तरह पता थी कि उस जगह पर किसी का आना जाना नहीं होता है.

छानबीन में जुटी पुलिसः शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि महिला को पेड़ से उतनी ऊंचाई पर लटकाना एक या दो व्यक्तियों से संभव नहीं है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस घटना में कम से कम आधा दर्जन से अधिक लोग शामिल रहे होंगे. फ़िलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस इस ओर कार्रवाई कर रही है.

"महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फ़िलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में कुछ बताया जा सकता है." -राजीव कुमार, धनरुआ थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ेंः हत्या मामले में पिता-पुत्र को आजीवन कारावास, 20-20 हजार रुपये का लगाया जुर्माना

पटनाः बिहार के पटना में महिला की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या करने के बाद शव को एक पेड़ से लटका दिया गया है. घटना जिले के धनरुआ थाना के ओरियारा गांव स्थित गोपाल टोला की है. शनिवार की शाम बेर के एक पेड़ से महिला का शव बरामद किया गया. महिला की पहचान नहीं हो सकी है. लगभग 40 वर्ष उम्र बतायी जा रही है.

30 फीट की ऊंचाई पर लटकायाः स्थानीय लोगों के अनुसार जमीन से करीब 30 फीट की ऊंचाई पर पेड़ की टहनी से शव लटका मिला. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को काफी मशक्कत के बाद पेड़ से नीचे उतारी. पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ग्रामीण बता रहे हैं कि उक्त महिला की हत्यारों ने किसी दूसरी जगह गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में इस घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ से लटका दिया.

क्रीम कलर की साड़ी पहनी थी महिलाः महिला क्रीम कलर की साड़ी और लाल रंग का ब्लाउज पहन रखी थी. स्थानीय ग्रामीणों की माने तो जिस जगह पर महिला को पेड़ से लटकाया गया वह सुनसान जगह था. घने झाड़ी की वजह से किसी भी ग्रामीण का आना जाना नहीं होता था. घटना को अंजाम देने वाले हत्यारों को यह बात अच्छी तरह पता थी कि उस जगह पर किसी का आना जाना नहीं होता है.

छानबीन में जुटी पुलिसः शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि महिला को पेड़ से उतनी ऊंचाई पर लटकाना एक या दो व्यक्तियों से संभव नहीं है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस घटना में कम से कम आधा दर्जन से अधिक लोग शामिल रहे होंगे. फ़िलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस इस ओर कार्रवाई कर रही है.

"महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फ़िलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में कुछ बताया जा सकता है." -राजीव कुमार, धनरुआ थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ेंः हत्या मामले में पिता-पुत्र को आजीवन कारावास, 20-20 हजार रुपये का लगाया जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.