ETV Bharat / state

सुपौल में महिला की गोली मारकर हत्या, पति के बाइक के पीछे बैठी थी तभी अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम - Murder In Supaul - MURDER IN SUPAUL

Murder In Supaul : सुपौल में एक महिला की गोली मारकर हत्या की गई है. मृतका पति के साथ बाइक पर बैठकर जा रही थी तभी अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 22, 2024, 10:30 PM IST

सुपौल : बिहार के सुपौल में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम बाइक सवार एक महिला की अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. महिला अपने पति के साथ बाइक पर पीछे बैठी थी. इस घटना को त्रिवेणीगंज नगर परिषद के वार्ड नंबर 15 में अंजाम दिया गया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.

सुपौल में महिला की हत्या : बताया जा रहा है कि महिला को दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पीछा कर उसके पीठ में काफी नजदीक से गोली मार दी. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पत्नी की मौत के बाद पति बदहवास हालत में है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

अपराधी ने नजदीक से मारी गोली : जानकारी के मुताबिक, मृतका पिंकी देवी अपने पति बेचन यादव के साथ शुक्रवार की देर शाम पति के मामा के घर त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के कसहा गांव जा रही थी. इसी क्रम में नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 में पीछे से दो बाइक पर सवार चार अपराधी में से एक ने पिंकी के पीठ में हथियार सटा कर गोली चला दी. जिससे महिला बाइक से नीचे गिर गई. जब तक पति कुछ समझ पाते दोनों बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं महिला घटना स्थल पर ही दम तोड़ दी.

जांच में जुटी पुलिस : बताया जा रहा है कि बाइक सवार दंपती जमीन के कागजात की प्रतिलिपि कराकर लौट रहे थे. मृतका नगर परिषद वार्ड नंबर 16 निवासी था. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ बिपीन कुमार और थानाध्यक्ष रामसेवक रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि, ''शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.''

सुपौल : बिहार के सुपौल में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम बाइक सवार एक महिला की अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. महिला अपने पति के साथ बाइक पर पीछे बैठी थी. इस घटना को त्रिवेणीगंज नगर परिषद के वार्ड नंबर 15 में अंजाम दिया गया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.

सुपौल में महिला की हत्या : बताया जा रहा है कि महिला को दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पीछा कर उसके पीठ में काफी नजदीक से गोली मार दी. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पत्नी की मौत के बाद पति बदहवास हालत में है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

अपराधी ने नजदीक से मारी गोली : जानकारी के मुताबिक, मृतका पिंकी देवी अपने पति बेचन यादव के साथ शुक्रवार की देर शाम पति के मामा के घर त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के कसहा गांव जा रही थी. इसी क्रम में नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 में पीछे से दो बाइक पर सवार चार अपराधी में से एक ने पिंकी के पीठ में हथियार सटा कर गोली चला दी. जिससे महिला बाइक से नीचे गिर गई. जब तक पति कुछ समझ पाते दोनों बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं महिला घटना स्थल पर ही दम तोड़ दी.

जांच में जुटी पुलिस : बताया जा रहा है कि बाइक सवार दंपती जमीन के कागजात की प्रतिलिपि कराकर लौट रहे थे. मृतका नगर परिषद वार्ड नंबर 16 निवासी था. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ बिपीन कुमार और थानाध्यक्ष रामसेवक रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि, ''शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.''

ये भी पढ़ें :-

सुपौल में 32 वर्षीय युवक की गुप्तांग काटकर निर्मम हत्या, प्रेम प्रसंग में मर्डर की आशंका

Supaul Crime News : सुपौल में अगवा कर किशोर की हत्या, लोगों ने जमकर काटा बवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.