ETV Bharat / state

घर में घुसकर वृद्ध महिला की हत्या, बगल के कमरे में सो रही पोती ने सुबह खून से लथपथ लाश देखी - woman murder in Siwan - WOMAN MURDER IN SIWAN

shot in land dispute सिवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र में एक वृद्ध महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मारी है. बताया जाता है कि भूमि विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद परिजनों में दहशत है. पढ़ें, विस्तार से.

woman murder in Siwan
सिवान में महिला की हत्या. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 9, 2024, 4:35 PM IST

सिवानः बिहार के सिवान में अपराधियों ने घर में घुसकर एक वृद्ध महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के रंगोली गांव की घटना है. मृत महिला की रंगोली गांव निवासी रामकिशन बैठा की पत्नी लाल मुनी देवी के रूप में हुई है. उसकी उम्र करीब 60 वर्ष बतायी जाती है. अपनी पोती के साथ घर में रहती थी. जबकि, घर के अन्य सदस्य दिल्ली में रहते हैं.

woman murder in Siwan
सिवान में महिला की हत्या. (ETV Bharat)

कब हुई हत्याः मृत महिला की पोती ने बताया कि रोज की तरह रविवार की रात को दोनों दादी और पोती खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोने चली गयी थी. रोज दादी अपनी पोती को सुबह में उठाती थी. लेकिन सोमवार करीब 8:00 बजे के आसपास पोती उठी तो उसने दादी के कमरे में जाकर देखा. दादी खून से लथपथ पड़ी थी. तब उसने शोर मचाना शुरू किया. आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे. वृद्ध महिला को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पड़ोसी से भूमि विवादः वहीं मृतका की पोती ने बताया कि पड़ोसी से उन लोगों का जमीन का पुराना विवाद चल रहा है. जिसके वजह से उनके पड़ोसी बार-बार उन लोगों को जान से मारने की धमकी देते थे. जब बीती रात खाना खाकर हम लोग सोने चले गए तो मौका पाकर पड़ोसियों ने मेरी दादी को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. हालांकि, गोली चलने की आवाज सुनने की बात उसने नहीं की. ऐसे में पुलिस यह भी जांच कर रही है कि गोली की आवाज कैसे आसपास के लोगों ने नहीं सुनी.

पुलिस कर रही जांचः दरौंदा थाना क्षेत्र में वृद्ध महिला की मौत के मामले में सिवान एसपी अमितेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एक महिला की हत्या हुई है. FSL की टीम को सूचित किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. महिला की हत्या की सूचना पर दरौंदा थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. बताया कि वृद्ध महिला की घर में घुसकर सोए हुए अवस्था में गोली मारकर हत्या की गयी है. मृतका की पोती का बयान लिया गया है. परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः

सिवानः बिहार के सिवान में अपराधियों ने घर में घुसकर एक वृद्ध महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के रंगोली गांव की घटना है. मृत महिला की रंगोली गांव निवासी रामकिशन बैठा की पत्नी लाल मुनी देवी के रूप में हुई है. उसकी उम्र करीब 60 वर्ष बतायी जाती है. अपनी पोती के साथ घर में रहती थी. जबकि, घर के अन्य सदस्य दिल्ली में रहते हैं.

woman murder in Siwan
सिवान में महिला की हत्या. (ETV Bharat)

कब हुई हत्याः मृत महिला की पोती ने बताया कि रोज की तरह रविवार की रात को दोनों दादी और पोती खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोने चली गयी थी. रोज दादी अपनी पोती को सुबह में उठाती थी. लेकिन सोमवार करीब 8:00 बजे के आसपास पोती उठी तो उसने दादी के कमरे में जाकर देखा. दादी खून से लथपथ पड़ी थी. तब उसने शोर मचाना शुरू किया. आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे. वृद्ध महिला को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पड़ोसी से भूमि विवादः वहीं मृतका की पोती ने बताया कि पड़ोसी से उन लोगों का जमीन का पुराना विवाद चल रहा है. जिसके वजह से उनके पड़ोसी बार-बार उन लोगों को जान से मारने की धमकी देते थे. जब बीती रात खाना खाकर हम लोग सोने चले गए तो मौका पाकर पड़ोसियों ने मेरी दादी को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. हालांकि, गोली चलने की आवाज सुनने की बात उसने नहीं की. ऐसे में पुलिस यह भी जांच कर रही है कि गोली की आवाज कैसे आसपास के लोगों ने नहीं सुनी.

पुलिस कर रही जांचः दरौंदा थाना क्षेत्र में वृद्ध महिला की मौत के मामले में सिवान एसपी अमितेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एक महिला की हत्या हुई है. FSL की टीम को सूचित किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. महिला की हत्या की सूचना पर दरौंदा थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. बताया कि वृद्ध महिला की घर में घुसकर सोए हुए अवस्था में गोली मारकर हत्या की गयी है. मृतका की पोती का बयान लिया गया है. परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.