झांसी : जनपद में एक हैरान करने वाली कहानी सामने आई है. जिस महिला की हत्या में नामजद ससुरालीजनों को पुलिस तलाश रही थी वह महिला मध्य प्रदेश में मिली. महिला ने दूसरी शादी कर ली थी. करीब 14 महीने से महिला अपने दोनों बच्चों व दूसरे पति के साथ रह रही थी. फिलहाल पुलिस महिला को झांसी लाई है
पुलिस के मुताबिक, झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी मध्य प्रदेश के दतिया निवासी युवक से एक सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुई थी. पति सब्जी बेचने के साथ ही पेंटर का काम करता है. युवती का अक्सर अपने मायके आना जाना लग रहता था. इसी बीच महिला के मायके में एमपी का एक युवक किराए पर रहने लगा. इस दौरान महिला के युवक से प्रेम संबंध हो गए. युवक पहले से ही शादीशुदा था. लेकिन, कोरोना में उसकी पत्नी की मौत हो गई थी. इस बात की जानकारी पति को होने के बाद आए दिन झगड़ा भी होता था. पत्नी की हरकतों से परेशान होकर पति ने बीती 19 जनवरी 2023 को दोनों बेटों के साथ उसे मायके छोड़ दिया था. उसी दिन महिला बच्चों के साथ लापता हो गई थी. बहुत कोशिश के बाद भी परिजनों को उसकी कोई जानकारी नहीं मिली. जिसके बाद महिला की मां ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया. बीते 13 दिसंबर 2023 को कोर्ट के आदेश पर रक्सा थाना में पति व चार अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ था. हालांकि, शुरू से ही हत्या की बात पुलिस के गले से नीचे नहीं उतर रही थी. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी और पति के परिजन छिपते फिर रहे थे. इस दरम्यान महिला के पति को भनक लग गई कि महिला अपने प्रेमी के साथ रह रही है. जिसके बाद पति ने पूरी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस की मदद से पति तलाश में जुट गया. इस दौरान उसको पता चला कि उसकी पत्नी मध्य प्रदेश में है. पुलिस ने महिला को बरामद कर लिया है. पुलिस महिला को झांसी ले आई है.
रक्सा एसएचओ प्रदीप कुमार ने बताया कि महिला को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर बयान दर्ज करवाए गए हैं. जहां महिला ने अपने प्रेमी के साथ रहने की बात कही है. साथ ही महिला ने बताया कि मां को उसके गायब होने की जानकारी नहीं थी. मां समझ रही थी कि उसकी हत्या हो गई है, इसलिए उन्होंने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. अब हत्या के मामले में एफआर लगाई जाएगी.
यह भी पढ़ें : पति की बेरहमी; नशे से दूर रहने के लिए कहा तो पत्नी को हसिया से मार डाला