ETV Bharat / state

हमीरपुर में सनसनीखेज वारदात; कानपुर का रहने वाला परिवार निकला था घूमने, साथ में गए युवक ने महिला की हत्या की, परिवार को कार से नीचे फेंका - murdered in car in Hamirpur

हमीरपुर जिले में सोमवार को बड़ी वारदात सामने आई है. मामला जरिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां एक युवक ने साथ में घूमने निकले एक परिवार की महिला की हत्या कर दी.

हमीरपुर में सनसनीखेज वारदात
हमीरपुर में सनसनीखेज वारदात (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2024, 5:02 PM IST

हमीरपुर : जिले के जरिया थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व सनसनीखेज वारदात सामने आई है. कानपुर से चित्रकूट दर्शन को निकले परिवार को कार में पड़ोसी युवक के द्वारा महिला की हत्या व परिवार की हत्या का प्रयास का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवक ने चलती कार में सभी का गला घोंटकर मरा हुआ समझकर फेंक दिया. एक युवक किसी तरह चंगुल से छूट गया, जबकि बच्चे और पत्नी कार में ही रह गए. जिन्हें आगे जरिया थाना के गोहांड कस्बे के पास गमछे व बेल्ट से गले मे फंदे से कसकर चलती कार से नीचे फेंक दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कानपुर नगर के थाना चौबेपुर निवासी सूरज यादव (40) कानपुर की एक जूता फैक्ट्री में काम करता है. सूरज किराए के मकान में रहता है. सूरज के मुताबिक, उसी मकान में रहने वाले त्रिभुवन उर्फ चाचा से उसका मेलजोल है. इन सभी लोगों ने चित्रकूट दर्शन की तैयारी की. इसके लिए एक कार बुक की गई. सूरज ने बताया कि 21 सितंबर की शाम को सभी लोग कार में सवार होकर चित्रकूट के लिए चले थे. कार थाना मंगलपुर कानपुर के नयापुरवा बौखर निवासी संजीव की थी. संजीव ही कार ड्राइव कर रहा था. त्रिभुवन ने कानपुर देहात के थाना रामपुर के किशनपुर निवासी अपने साथी वीर सिंह को भी कार में बैठा लिया. कानपुर से कार जोल्हूपुर (जालौन) के रास्ते हमीरपुर को चली. जोल्हूपुर से त्रिभुवन का फूफा भी कार में सवार हुआ.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी चालक व पीड़ित ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

सूरज ने बताया कि कार की स्पीड काफी स्लो थी. देर रात वह लोग हमीरपुर पहुंचे और फिर वहां से राठ को चले थे. मुस्करा से आगे बिहूंनी के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर कार न ले जाकर ड्राइवर ने कार को राठ की ओर बढ़ा दिया, उसे शंका हुई. आरोप है कि थोड़ी देर में त्रिभुवन और उसके साथियों ने उसका और उसकी पत्नी का गला घोंटने की कोशिश की. किसी तरह गले में उसने हाथ लगाकर आरोपियों के चंगुल से छूटकर चलती कार से कूद गया. सूरज ने बताया कि रविवार को वह गोहांड आया जहां उसका बेटा पीआरवी के द्वारा मिला गया. जिसके बाद सूरज अपने बीवी-बच्चों की तलाश करता रहा, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. रविवार देर रात पौने 12 बजे सूरज ने थाना जरिया में पत्नी और बच्चों के अपहरण की तहरीर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी की खोजबीन शुरू की. सोमवार की सुबह सूरज की पत्नी अमन का शव गोहांड पीएचसी के पास झाड़ियों में बरामद हुआ. बच्ची औरैया में बरामद हुई, पुत्र भी सही सलामत मिल गया है. उसके गले मे फंदे के चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं. इस सनसनीखेज वारदात के बाद से पुलिस की टीमेंं आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं. पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है.

जरिया थाना प्रभारी भरत ने बताया कि घटना की जानकारी देर रविवार रात हुई है. सूचना के बाद कार चालक को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर महिला के शव को बरामद कर लिया गया है. चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है. घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

यह भी पढ़ें : हाथरस में छात्र की हत्या ! हाॅस्टल संचालक की कार में मिला शव, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप - Murder of child in Hathras

यह भी पढ़ें : VIDEO : मिर्जापुर में गला काटकर 10 साल के बच्चे की हत्या, चोरी-छिपे दफना दी लाश, आरोपी के घर पर तोड़फोड़-पथराव - Mirzapur murder

हमीरपुर : जिले के जरिया थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व सनसनीखेज वारदात सामने आई है. कानपुर से चित्रकूट दर्शन को निकले परिवार को कार में पड़ोसी युवक के द्वारा महिला की हत्या व परिवार की हत्या का प्रयास का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवक ने चलती कार में सभी का गला घोंटकर मरा हुआ समझकर फेंक दिया. एक युवक किसी तरह चंगुल से छूट गया, जबकि बच्चे और पत्नी कार में ही रह गए. जिन्हें आगे जरिया थाना के गोहांड कस्बे के पास गमछे व बेल्ट से गले मे फंदे से कसकर चलती कार से नीचे फेंक दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कानपुर नगर के थाना चौबेपुर निवासी सूरज यादव (40) कानपुर की एक जूता फैक्ट्री में काम करता है. सूरज किराए के मकान में रहता है. सूरज के मुताबिक, उसी मकान में रहने वाले त्रिभुवन उर्फ चाचा से उसका मेलजोल है. इन सभी लोगों ने चित्रकूट दर्शन की तैयारी की. इसके लिए एक कार बुक की गई. सूरज ने बताया कि 21 सितंबर की शाम को सभी लोग कार में सवार होकर चित्रकूट के लिए चले थे. कार थाना मंगलपुर कानपुर के नयापुरवा बौखर निवासी संजीव की थी. संजीव ही कार ड्राइव कर रहा था. त्रिभुवन ने कानपुर देहात के थाना रामपुर के किशनपुर निवासी अपने साथी वीर सिंह को भी कार में बैठा लिया. कानपुर से कार जोल्हूपुर (जालौन) के रास्ते हमीरपुर को चली. जोल्हूपुर से त्रिभुवन का फूफा भी कार में सवार हुआ.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी चालक व पीड़ित ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

सूरज ने बताया कि कार की स्पीड काफी स्लो थी. देर रात वह लोग हमीरपुर पहुंचे और फिर वहां से राठ को चले थे. मुस्करा से आगे बिहूंनी के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर कार न ले जाकर ड्राइवर ने कार को राठ की ओर बढ़ा दिया, उसे शंका हुई. आरोप है कि थोड़ी देर में त्रिभुवन और उसके साथियों ने उसका और उसकी पत्नी का गला घोंटने की कोशिश की. किसी तरह गले में उसने हाथ लगाकर आरोपियों के चंगुल से छूटकर चलती कार से कूद गया. सूरज ने बताया कि रविवार को वह गोहांड आया जहां उसका बेटा पीआरवी के द्वारा मिला गया. जिसके बाद सूरज अपने बीवी-बच्चों की तलाश करता रहा, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. रविवार देर रात पौने 12 बजे सूरज ने थाना जरिया में पत्नी और बच्चों के अपहरण की तहरीर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी की खोजबीन शुरू की. सोमवार की सुबह सूरज की पत्नी अमन का शव गोहांड पीएचसी के पास झाड़ियों में बरामद हुआ. बच्ची औरैया में बरामद हुई, पुत्र भी सही सलामत मिल गया है. उसके गले मे फंदे के चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं. इस सनसनीखेज वारदात के बाद से पुलिस की टीमेंं आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं. पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है.

जरिया थाना प्रभारी भरत ने बताया कि घटना की जानकारी देर रविवार रात हुई है. सूचना के बाद कार चालक को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर महिला के शव को बरामद कर लिया गया है. चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है. घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

यह भी पढ़ें : हाथरस में छात्र की हत्या ! हाॅस्टल संचालक की कार में मिला शव, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप - Murder of child in Hathras

यह भी पढ़ें : VIDEO : मिर्जापुर में गला काटकर 10 साल के बच्चे की हत्या, चोरी-छिपे दफना दी लाश, आरोपी के घर पर तोड़फोड़-पथराव - Mirzapur murder

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.