ETV Bharat / state

दहेज की बलि चढ़ी नवविवाहिता; ससुरालियों ने हत्या कर शव को सूटकेस में भरकर नहर में फेंका - Dowry Murder Firozabad - DOWRY MURDER FIROZABAD

यूपी के फिरोजाबाद में युवक ने दहेज की खातिर अपने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी पीट-पीट कर हत्या कर दी और उसके शव को सूटकेस में भरकर नहर में फेंक दिया. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
महिला की हत्या करने वाले ससुराली गिरफ्तार. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 7:55 PM IST

फिरोजाबादः जिले में एक बेटी फिर दहेज की बलि चढ़ गई. दहेज की डिमांड पूरा नहीं होने पर पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी की पहले तो पीट-पीट कर हत्या कर दी. इसके बाद अपराध छिपाने के लिए शव को सूटकेस में भरकर नहर में फेंक दिया. शादी के एक साल भी नहीं हुए थे कि दहेज के लोभियों ने जान ले ली. युवती की पिता की तहरीर पर रसूलपुर थाना पुलिस ने पति समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दक्षिण थाना क्षेत्र के भीम नगर में रहने वाले प्रमोद कुमार ने अपनी बेटी रोशनी की शादी नबम्बर 2023 को रसूलपुर थाना क्षेत्र के गुरुदेव नगर आसफाबाद निवासी प्रशांत उर्फ जैकी के साथ की थी. प्रमोद कुमार ने बताया कि रविवार को उसकी बेटी रोशनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी. पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दहेज के लिए बेटी की हत्या करने के बाद उसका पति और अन्य ससुरालीजन शव को सूटकेस में भरकर शिकोहाबाद की भूड़ा नहर में ले गया और फेंक दिया. सूरजपुर थाना पुलिस ने पति प्रशांत, ससुर महीपाल, सास शशी देवी, ननद कंचन गुप्ता, देवर सनी गुप्ता के खिलाफ दहेज हत्या और शव को गायब करने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था.थाना रसूलपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पवार ने बताया कि सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

फिरोजाबादः जिले में एक बेटी फिर दहेज की बलि चढ़ गई. दहेज की डिमांड पूरा नहीं होने पर पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी की पहले तो पीट-पीट कर हत्या कर दी. इसके बाद अपराध छिपाने के लिए शव को सूटकेस में भरकर नहर में फेंक दिया. शादी के एक साल भी नहीं हुए थे कि दहेज के लोभियों ने जान ले ली. युवती की पिता की तहरीर पर रसूलपुर थाना पुलिस ने पति समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दक्षिण थाना क्षेत्र के भीम नगर में रहने वाले प्रमोद कुमार ने अपनी बेटी रोशनी की शादी नबम्बर 2023 को रसूलपुर थाना क्षेत्र के गुरुदेव नगर आसफाबाद निवासी प्रशांत उर्फ जैकी के साथ की थी. प्रमोद कुमार ने बताया कि रविवार को उसकी बेटी रोशनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी. पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दहेज के लिए बेटी की हत्या करने के बाद उसका पति और अन्य ससुरालीजन शव को सूटकेस में भरकर शिकोहाबाद की भूड़ा नहर में ले गया और फेंक दिया. सूरजपुर थाना पुलिस ने पति प्रशांत, ससुर महीपाल, सास शशी देवी, ननद कंचन गुप्ता, देवर सनी गुप्ता के खिलाफ दहेज हत्या और शव को गायब करने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था.थाना रसूलपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पवार ने बताया कि सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-दहेज न मिलने पर पति बना हैवान, गर्भवती पत्नी के पेट पर मारी लात, गर्भपात के बाद महिला की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.