ETV Bharat / state

नोएडा में महिला को डिजिटल अरेस्ट कर तीन लाख की ठगी, FIR दर्ज - case of digital arrest in Noida - CASE OF DIGITAL ARREST IN NOIDA

Woman falls prey to digital arrest: नोएडा में पार्सल में आपत्तिजनक सामान होने का भय दिखाकर साइबर अपराधियों ने एक महिला को डिजिटल अरेस्ट करके उससे 3 लाख रुपए की ठगी कर ली. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना सेक्टर-49 पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 2, 2024, 8:29 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ईरान भेजे जा रहे पार्सल में ड्रग्स सहित अन्य आपत्तिजनक सामान होने का डर दिखाकर साइबर ठगों ने एक महिला के साथ तीन लाख रुपये की ठगी कर ली. करीब तीन घंटे तक ठगों ने पीड़िता को डिजिटल अरेस्ट करके रखा. महिला ने मोबाइल ऐप से दस लाख रुपये का लोन लेकर ठगों द्वारा बताए गए खाते में रकम ट्रांसफर की. पुलिस ने ठगी की रकम में से एक लाख रुपये को फ्रीज करा दिया. जिन-जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है, सेक्टर-49 पुलिस उन खातों की जांच कर रही है. जेल जाने का डर दिखाकर ठगों ने रकम ट्रांसफर कराई.

बरौला निवासी मानसी ने बताया कि उनके पास अनजान नंबरों से कॉल आई थी. फोन उठाते ही कॉलर ने बताया कि मानसी के नाम से एक पार्सल ईरान जा रहा है. जिसमें कुछ आपत्तिजनक सामान है. पार्सल भेजने में शिकायतकर्ता के आधारकार्ड का इस्तेमाल हुआ है. फोन करने वाले ने कहा कि हम इस पार्सल को नहीं भेज सकते क्योंकि वह रिटर्न हो गया है. जिसकी शिकायत आपको महाराष्ट्र पुलिस में करनी होगी, उन लोगों ने मानसी को अपनी बातों में उलझा लिया.

ठगों ने मोबाइल ऐप से पास कराया 10 लाख का इंस्टेंट लोन

इसके बाद ठगों ने मानसी को जेल जाने का भय दिखाकर रुपयों की मांग करनी शुरू कर दी. शुरुआत से मानसी ठगों को टरकाने का प्रयास करती रहीं, लेकिन ठग लगातार डराते रहे. मानसी ने यहां तक कहा कि उनके बैंक खाते में रुपये नहीं हैं, लेकिन फिर भी ठग नहीं माने और ठगों ने मानसी को डराकर झांसे में लिया. महिला को इस दौरान मोबाइल ऐप से दस लाख रुपये का इंस्टेंट लोन दिलवाया गया. ठगों ने लोन में से तीन लाख रुपये अवैध रूप से ट्रांसफर करा लिए. बाकी रुपये ट्रांसफर होने में तकनीकी दिक्कत आने के कारण ठगों ने संपर्क बंद कर लिया.

यह भी पढे़ं- साइबर ठगी मामला: अरेस्ट 43 आरोपियों ने गिरफ्तारी को दी चुनौती, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

पुलिस अधिकारी बनकर धमकाया

करीब तीन घंटे तक ठगों ने महिला को वीडियो कॉल पर जोड़े रखा. इस दौरान महिला को किसी से बात करने की भी अनुमति नहीं दी गई. कभी ठगों ने खुद को महाराष्ट्र पुलिस का तो कभी सीबीआई का अधिकारी बताया. महिला को धनशोधन मामले में भी फंसाने की धमकी दी गई. ठगी की जानकारी होने के बाद महिला ने मामले की शिकायत सेक्टर-49 थाने की पुलिस से शुक्रवार को की. पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है, पुलिस उन खातों की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: फर्जी आईएएस ऑफिसर बनकर महिला ने कई लोगों से की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: ईरान भेजे जा रहे पार्सल में ड्रग्स सहित अन्य आपत्तिजनक सामान होने का डर दिखाकर साइबर ठगों ने एक महिला के साथ तीन लाख रुपये की ठगी कर ली. करीब तीन घंटे तक ठगों ने पीड़िता को डिजिटल अरेस्ट करके रखा. महिला ने मोबाइल ऐप से दस लाख रुपये का लोन लेकर ठगों द्वारा बताए गए खाते में रकम ट्रांसफर की. पुलिस ने ठगी की रकम में से एक लाख रुपये को फ्रीज करा दिया. जिन-जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है, सेक्टर-49 पुलिस उन खातों की जांच कर रही है. जेल जाने का डर दिखाकर ठगों ने रकम ट्रांसफर कराई.

बरौला निवासी मानसी ने बताया कि उनके पास अनजान नंबरों से कॉल आई थी. फोन उठाते ही कॉलर ने बताया कि मानसी के नाम से एक पार्सल ईरान जा रहा है. जिसमें कुछ आपत्तिजनक सामान है. पार्सल भेजने में शिकायतकर्ता के आधारकार्ड का इस्तेमाल हुआ है. फोन करने वाले ने कहा कि हम इस पार्सल को नहीं भेज सकते क्योंकि वह रिटर्न हो गया है. जिसकी शिकायत आपको महाराष्ट्र पुलिस में करनी होगी, उन लोगों ने मानसी को अपनी बातों में उलझा लिया.

ठगों ने मोबाइल ऐप से पास कराया 10 लाख का इंस्टेंट लोन

इसके बाद ठगों ने मानसी को जेल जाने का भय दिखाकर रुपयों की मांग करनी शुरू कर दी. शुरुआत से मानसी ठगों को टरकाने का प्रयास करती रहीं, लेकिन ठग लगातार डराते रहे. मानसी ने यहां तक कहा कि उनके बैंक खाते में रुपये नहीं हैं, लेकिन फिर भी ठग नहीं माने और ठगों ने मानसी को डराकर झांसे में लिया. महिला को इस दौरान मोबाइल ऐप से दस लाख रुपये का इंस्टेंट लोन दिलवाया गया. ठगों ने लोन में से तीन लाख रुपये अवैध रूप से ट्रांसफर करा लिए. बाकी रुपये ट्रांसफर होने में तकनीकी दिक्कत आने के कारण ठगों ने संपर्क बंद कर लिया.

यह भी पढे़ं- साइबर ठगी मामला: अरेस्ट 43 आरोपियों ने गिरफ्तारी को दी चुनौती, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

पुलिस अधिकारी बनकर धमकाया

करीब तीन घंटे तक ठगों ने महिला को वीडियो कॉल पर जोड़े रखा. इस दौरान महिला को किसी से बात करने की भी अनुमति नहीं दी गई. कभी ठगों ने खुद को महाराष्ट्र पुलिस का तो कभी सीबीआई का अधिकारी बताया. महिला को धनशोधन मामले में भी फंसाने की धमकी दी गई. ठगी की जानकारी होने के बाद महिला ने मामले की शिकायत सेक्टर-49 थाने की पुलिस से शुक्रवार को की. पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है, पुलिस उन खातों की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: फर्जी आईएएस ऑफिसर बनकर महिला ने कई लोगों से की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.