ETV Bharat / state

वाराणसी से रांची जा रही आसनसोल पैसेंजर ट्रेन में गूंजी किलकारी, कैमूर में महिला ने दिया बेटे को जन्म - Child Born In Train

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 22, 2024, 7:27 AM IST

Child Born In Asansol Passenger Train: कैमूर में वाराणसी से रांची जा रही एक ट्रेन में महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. जिसके बाद वहां मौजूद यात्रियों में खुशी का माहौल देखने को मिला. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Child Born In Asansol Passenger Train
आसनसोल पैसेंजर ट्रेन में बच्चे का जन्म (ETV Bharat)

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में जहां वाराणसी से रांची जा रही आसनसोल पैसेंजर ट्रेन में एक महिला ने नवजात बच्चे को जन्म दिया है. इसकी सूचना ट्रेन में सवार यात्रियों ने भभुआ आरपीएफ को दी. वहीं सूचना पर भभुआ रोड स्टेशन प्रबंधक और आरपीएफ ने महिला को मोहनिया के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद चिकित्सकों की देख रेख में उसे रखा गया, जहां उसने बेटे को जन्म दिया है.

भीड़ की वजह से छूटी पति की ट्रेन: वहीं चिकित्सकों ने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. महिला की पहचान झारखंड के रांची के दिनेश लोहार की पत्नी आरती देवी के रूप में हुई है. महिला उत्तर प्रदेश में मलिकपुर ईंट भट्टे पर अपने पति और दो बच्चों के साथ काम करती है. रांची जाने के दौरान महिला के पति भी साथ में थे लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण वह ट्रेन पकड़ नहीं पाए.

ट्रेन में हुई महिला को प्रसव पीड़ा: वहीं महिला वाराणसी से रांची अपने ममेरे ससुर और दो लड़की के साथ ट्रेन मैं बैठकर जा रही थी, तभी भभुआ रोड स्टेशन पर ट्रेन आई तो महिला का ट्रेन में ही प्रसव हो गया. इस संबंध में भभुआ रोड स्टेशन के उप निरीक्षक रामजीलाल गुप्ता ने बताया कि स्टेशन मास्टर और उन्हे सूचना मिल की वाराणसी आसनसोल पैसेंजर जो वाराणसी की तरफ से आ रही है, उसमें गार्ड बोगी के तीसरे नंबर पर एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है, जिसके बाद वो लोग ट्रेन में पहुंचे और महिला को अस्पताल पहुंचाया.

"जब हम लोग भभुआ स्टेशन पर पहुंचे जहां महिला को ऑटो में लेकर अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में पहुंचाया गया. महिला और उसके बच्चे दोनों स्वस्थ बताए गए हैं."- रामजी लाल गुप्ता, उप निरीक्षक, भभुआ रोड स्टेशन

"वाराणसी से रांची जा रहे थे, मेरा भांजा भीड़ की वजह से ट्रेन में नहीं चढ़ पाया लेकिन उसकी पत्नी और दो बच्चे ट्रेन में चढ़ गए. रास्ते में उसको दर्द शुरू हो गया और एक बच्चे को जन्म दिया है."- महेंद्र, महिला का ममेरा ससुर

पढ़ें-चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी, खुशी से झूम उठा परिवार, यात्रियों के लिए भी पल बन गया यादगार - Baby girl born in a moving train

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में जहां वाराणसी से रांची जा रही आसनसोल पैसेंजर ट्रेन में एक महिला ने नवजात बच्चे को जन्म दिया है. इसकी सूचना ट्रेन में सवार यात्रियों ने भभुआ आरपीएफ को दी. वहीं सूचना पर भभुआ रोड स्टेशन प्रबंधक और आरपीएफ ने महिला को मोहनिया के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद चिकित्सकों की देख रेख में उसे रखा गया, जहां उसने बेटे को जन्म दिया है.

भीड़ की वजह से छूटी पति की ट्रेन: वहीं चिकित्सकों ने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. महिला की पहचान झारखंड के रांची के दिनेश लोहार की पत्नी आरती देवी के रूप में हुई है. महिला उत्तर प्रदेश में मलिकपुर ईंट भट्टे पर अपने पति और दो बच्चों के साथ काम करती है. रांची जाने के दौरान महिला के पति भी साथ में थे लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण वह ट्रेन पकड़ नहीं पाए.

ट्रेन में हुई महिला को प्रसव पीड़ा: वहीं महिला वाराणसी से रांची अपने ममेरे ससुर और दो लड़की के साथ ट्रेन मैं बैठकर जा रही थी, तभी भभुआ रोड स्टेशन पर ट्रेन आई तो महिला का ट्रेन में ही प्रसव हो गया. इस संबंध में भभुआ रोड स्टेशन के उप निरीक्षक रामजीलाल गुप्ता ने बताया कि स्टेशन मास्टर और उन्हे सूचना मिल की वाराणसी आसनसोल पैसेंजर जो वाराणसी की तरफ से आ रही है, उसमें गार्ड बोगी के तीसरे नंबर पर एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है, जिसके बाद वो लोग ट्रेन में पहुंचे और महिला को अस्पताल पहुंचाया.

"जब हम लोग भभुआ स्टेशन पर पहुंचे जहां महिला को ऑटो में लेकर अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में पहुंचाया गया. महिला और उसके बच्चे दोनों स्वस्थ बताए गए हैं."- रामजी लाल गुप्ता, उप निरीक्षक, भभुआ रोड स्टेशन

"वाराणसी से रांची जा रहे थे, मेरा भांजा भीड़ की वजह से ट्रेन में नहीं चढ़ पाया लेकिन उसकी पत्नी और दो बच्चे ट्रेन में चढ़ गए. रास्ते में उसको दर्द शुरू हो गया और एक बच्चे को जन्म दिया है."- महेंद्र, महिला का ममेरा ससुर

पढ़ें-चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी, खुशी से झूम उठा परिवार, यात्रियों के लिए भी पल बन गया यादगार - Baby girl born in a moving train

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.