सिरोही. जिले के आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के मानपुर में बनास नदी पुलिया के पास संचालित एक स्पा सेंटर में सोमवार को विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने पर शहर थाना अधिकारी बंसीलाल साद, एसआई माया पंडित सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है. मौके पर फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है.
सुबह दरवाजा खोला तो उड़ गए होश : शहर थाना अधिकारी बंसीलाल साद ने बताया कि नई दिल्ली की सुभाष नहर निवासी ममता (20) पत्नी सागर रविवार शाम को अपने पति के साथ मानपुर स्थित स्पा सेंटर पर आई थी. रात को दोनों एक ही कमरे में सो गए थे. सुबह जब काफी देर तक नहीं उठे और बाहर नहीं आए तो स्पा सेंटर पर मौजूद अन्य लोगों को शक हुआ. उन्होंने जाकर कमरे का दरवाजा खोला तब उन्हें घटना का पता चला.
इसे भी पढ़ें : विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत, पीहर पक्ष ने लगाए ये आरोप - dowry murder in dholpur
मौके से पति फरार : कमरे में जमीन पर लगे बिस्तर पर ममता का शव पड़ा था. घटना की जानकारी शहर थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. मौके से मृतका का पति सागर फरार है. पुलिस मामले में हत्या की आशंका जता रही है. मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. साथ ही फरार सागर की तलाश भी की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है.