गया: बिहार के गया में ट्रेन पर चढ़ने के दौरान महिला यात्री का पैर फिसला. पैर फिसलने के बाद वह इधर-उधर होकर नीचे गिरने लगी. इस क्रम में मौके पर रहे आरपीएफ जवानों और यात्रियों ने तेजी दिखाई और महिला यात्री को ट्रेन के अंदर कर दिया. इस क्रम में महिला यात्री की बेटी प्लेटफार्म पर ही छूट गई. इसके बाद महिला यात्री बार-बार ट्रेन से फिर से उतरने की कोशिश कर रही थी. फिर दूसरी दफा किसी तरह से उसकी जान बचाई जा सकी.
RPF जवानों ने बचाई महिला की जान: यह घटना गया जंक्शन की है. इसका वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है, कि गुरुवार को गाड़ी संख्या 13305 अप गया जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आई. ट्रेन के खुलने के क्रम में एक महिला अपनी बेटी के साथ चलती गाड़ी में चढने लगी. इस क्रम में महिला गाड़ी में चढ़ गई, लेकिन असंतुलित होकर गिरने लगी. यह दृश्य देखकर आरपीएफ की टीम और यात्री मौके पर पहुंचे.
महिला की बचाई जान, बेटी प्लेटफार्म पर छूटी: आरपीएफ की टीम और यात्रियों ने मिलकर ट्रेन की बोगी से गिर रही महिला को गाड़ी के अंदर धकेला और उसे गिरने से बचा लिया गया. किंतु महिला की बेटी को चलती ट्रेन में चढ़ने से रोक दिया गया. अपनी बेटी को ट्रेन में चढ़ा नहीं देखा तो रोने लगी और फिर से चलती गाड़ी से उतरने लगी थी. यह देखकर आरपीएफ के द्वारा उतरने से मना किया गया. किंतु वह महिला मानने को तैयार नहीं थी.
फिर दूसरी बार बचाई जान: बेटी के छूटने के बाद वह ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रही थी. यह देखकर गाड़ी के अंदर बैठे सहयात्री के द्वारा एसीपी कर उक्त महिला को ट्रेन से सुरक्षित उतारा गया. इसके बाद महिला को आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया. पूछताछ के क्रम में महिला ने बताया कि उसका नाम संगीता देवी है. वह औरंगाबाद जिले के रफीगंज की रहने वाली है.
"गया रेलवे स्टेशन से अपने घर रफीगंज जा रही थी. समय से स्टेशन नहीं पहुंचने के कारण गाड़ी खुल रही थी, तो चलती गाड़ी में चढ़ी और बोगी से गिरने लगी. आरपीएफ के लोगों ने मेरी और मेरी बेटी की जान बचाई है, आरपीएफ और यात्रियों को बहुत धन्यवाद."- संगीता देवी, सुरक्षित महिला यात्री
आरपीएफ पदाधिकारी का बयान: मौके पर आरपीएफ के स्टाफ आरक्षी आलोक कुमार सक्सेना, उनी जावेद इकबाल अली मौजूद थे. इस संबंध में आरपीएफ पदाधिकारी ने बताया कि 'चलती ट्रेन से गिर रही महिला को आरपीएफ के द्वारा बचाया गया. वहीं उसकी बेटी प्लेटफार्म पर ही छूट गई थी, जिसे लेकर वह महिला चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रही थी, लेकिन एसीपी कर उसे सुरक्षित उतारा गया और बेटी से मिलाया गया. दोनों मां -बेटी सुरक्षित हैं.'
ये भी पढ़ें: Jamui News: चोर को पकड़ने के लिए चलती ट्रेन में चढ़ा RPF जवान, CCTV फुटेज आया सामने