ETV Bharat / state

द्वारका नॉर्थ इलाके में संदिग्ध हालात में महिला की मौत, पिता ने पति पर लगाया हत्या का आरोप - Woman dies dwarka north

दिल्ली के द्वारका नॉर्थ इलाके में संदिग्ध हालात में इमारत की दूसरी मंजिल से गिरने से महिला की मौत हो गई. मृतका के पिता ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है.

महिला की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत
महिला की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 22, 2024, 6:58 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका नॉर्थ थाना इलाके में एक महिला की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला के पिता ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस की जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मजिस्ट्रियल इंक्वारी पर टिकी हुई है. मामला 19 और 20 जुलाई की रात का है.

दिल्ली के द्वारका इलाके में इमारत की दूसरी मंजिल से गिरकर महिला की संध्या हॉस्पिटल मौत का मामला सामने आया है. महिला के पिता और पति के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. महिला के पिता ने अपने ही दामाद पर अपनी बेटी का हत्या का आरोप लगाया है. ऐसे में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: शाहदरा में मोमोज़ की दुकान में महिला की संदिग्ध मौत, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 19 और 20 जुलाई की रात द्वारका नॉर्थ पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई गई. जिसमें एक महिला के अपने घर के दूसरी मंजिल से नीचे गिरने की जानकारी दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस महिला को अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में द्वारका के एसडीएम को जांच के लिए निवेदन किया है. अब एसडीएम की रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा की महिला ने खुदकुशी की है या फिर उसकी हत्या हुई है.

जानकारी के अनुसार महिला की उम्र 29 साल बताई गई है. कुछ ही साल पहले उसकी शादी हुई थी. दंपति द्वारका के ककरोला इलाके में दूसरी मंजिल पर रहते थे. हालांकि पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. घटना वाली जगह पर क्राइम टीम ने मुआयना किया था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के पंजाबी बाग में मेट्रो पिलर से टकराई DTC बस, एक महिला की मौत, 24 लोग घायल

नई दिल्ली: द्वारका नॉर्थ थाना इलाके में एक महिला की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला के पिता ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस की जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मजिस्ट्रियल इंक्वारी पर टिकी हुई है. मामला 19 और 20 जुलाई की रात का है.

दिल्ली के द्वारका इलाके में इमारत की दूसरी मंजिल से गिरकर महिला की संध्या हॉस्पिटल मौत का मामला सामने आया है. महिला के पिता और पति के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. महिला के पिता ने अपने ही दामाद पर अपनी बेटी का हत्या का आरोप लगाया है. ऐसे में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: शाहदरा में मोमोज़ की दुकान में महिला की संदिग्ध मौत, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 19 और 20 जुलाई की रात द्वारका नॉर्थ पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई गई. जिसमें एक महिला के अपने घर के दूसरी मंजिल से नीचे गिरने की जानकारी दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस महिला को अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में द्वारका के एसडीएम को जांच के लिए निवेदन किया है. अब एसडीएम की रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा की महिला ने खुदकुशी की है या फिर उसकी हत्या हुई है.

जानकारी के अनुसार महिला की उम्र 29 साल बताई गई है. कुछ ही साल पहले उसकी शादी हुई थी. दंपति द्वारका के ककरोला इलाके में दूसरी मंजिल पर रहते थे. हालांकि पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. घटना वाली जगह पर क्राइम टीम ने मुआयना किया था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के पंजाबी बाग में मेट्रो पिलर से टकराई DTC बस, एक महिला की मौत, 24 लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.