ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में डायरिया से तीसरी मौत, बारिश के कारण अस्पताल पहुंचने में हुई देरी, रास्ते में महिला की गई जान - Diarrhea in Balodabazar - DIARRHEA IN BALODABAZAR

Diarrhea in Balodabazar बलौदाबाजार में डायरिया से एक और मौत हो गई. बारिश के कारण नाला उफान पर होने के कारण समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाए जिससे महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

Diarrhea in Balodabazar
बलौदाबाजार में डायरिया (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 27, 2024, 8:17 AM IST

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजरा में डायरिया का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में डायरिया से तीसरी मौत हो गई. 26 साल की एक महिला ने डायरिया से दम तोड़ दिया. इससे पहले खपरी गांव में एक बच्चे की मौत भी डायरिया से हुई. दूसरी मौत जारा गांव में एक युवक की हुई.

डायरिया से महिला की मौत: पलारी ब्लॉक के ग्राम टेमरी निवासी 26 साल की कविता पटेल को गुरुवार रात घर पर उल्टी दस्त होना शुरू हुआ. रात में जोरदार बारिश के कारण अस्पताल नहीं जा पाए. सुबह 10 बजे तक महिला को डायरिया की शिकायत हुई. पति राकेश पत्नी को अस्पताल ले जाने डायल 112 सहित आसपास के लोगों को गाड़ी के लिए फोन लगाता रहा लेकिन बारिश के कारण रोहांसी नाला के उफान में होने से रास्ता बंद हो गया. किसी तरह दूसरे गांव से गाड़ी की व्यवस्था कर महिला को पलारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.

बारिश के कारण तुरंत नहीं जा पाए अस्पताल: पति राकेश ने बताया "बारिश ज्यादा होने और गांव में कोई साधन नहीं होने से अस्पताल लाने में देरी हो गई. घर पर हम तीनों पति पत्नी और दो साल का बेटा ही रहते है. जिसके कारण किसी की मदद भी नहीं ले पाए और एक ही रात को आचनक उल्टी दस्त शुरू हुआ. कल दिन भर हम लोग खेत में काम किए एकदम स्वस्थ थी, आचनक तबीयत कैसे बिगड़ी पता ही नहीं चला."

बारिश के दिनों में डायरिया की शिकायत होने पर मितानिन से करें संपर्क: पलारी अस्पताल के बीएमओ डॉ बी एस ध्रुव ने बताया कि जब कविता पटेल को अस्पताल लाया गया तो उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी. डायरिया की शिकायत पर सबसे पहले गांव की मितानिन से संपर्क कर सकते थे. वह उचित सलाह और प्रारंभिक दवाइयां दे देती है, साथ ही मरीज की स्थिति पर भी नजर रहती है.

सरगुजा में डायरिया का प्रकोप, एक बच्ची की मौत के बाद अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग - Diarrhea outbreak in Surguja
कोटा में इस बीमारी का कहर, 4 की हो चुकी है मौत, कई मरीजों से अस्पताल फुल - Kota Malaria Outbreak
दुर्ग में डायरिया आउट ऑफ कंट्रोल, अब तक मिले 213 मरीज, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप - Diarrhea outbreak

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजरा में डायरिया का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में डायरिया से तीसरी मौत हो गई. 26 साल की एक महिला ने डायरिया से दम तोड़ दिया. इससे पहले खपरी गांव में एक बच्चे की मौत भी डायरिया से हुई. दूसरी मौत जारा गांव में एक युवक की हुई.

डायरिया से महिला की मौत: पलारी ब्लॉक के ग्राम टेमरी निवासी 26 साल की कविता पटेल को गुरुवार रात घर पर उल्टी दस्त होना शुरू हुआ. रात में जोरदार बारिश के कारण अस्पताल नहीं जा पाए. सुबह 10 बजे तक महिला को डायरिया की शिकायत हुई. पति राकेश पत्नी को अस्पताल ले जाने डायल 112 सहित आसपास के लोगों को गाड़ी के लिए फोन लगाता रहा लेकिन बारिश के कारण रोहांसी नाला के उफान में होने से रास्ता बंद हो गया. किसी तरह दूसरे गांव से गाड़ी की व्यवस्था कर महिला को पलारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.

बारिश के कारण तुरंत नहीं जा पाए अस्पताल: पति राकेश ने बताया "बारिश ज्यादा होने और गांव में कोई साधन नहीं होने से अस्पताल लाने में देरी हो गई. घर पर हम तीनों पति पत्नी और दो साल का बेटा ही रहते है. जिसके कारण किसी की मदद भी नहीं ले पाए और एक ही रात को आचनक उल्टी दस्त शुरू हुआ. कल दिन भर हम लोग खेत में काम किए एकदम स्वस्थ थी, आचनक तबीयत कैसे बिगड़ी पता ही नहीं चला."

बारिश के दिनों में डायरिया की शिकायत होने पर मितानिन से करें संपर्क: पलारी अस्पताल के बीएमओ डॉ बी एस ध्रुव ने बताया कि जब कविता पटेल को अस्पताल लाया गया तो उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी. डायरिया की शिकायत पर सबसे पहले गांव की मितानिन से संपर्क कर सकते थे. वह उचित सलाह और प्रारंभिक दवाइयां दे देती है, साथ ही मरीज की स्थिति पर भी नजर रहती है.

सरगुजा में डायरिया का प्रकोप, एक बच्ची की मौत के बाद अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग - Diarrhea outbreak in Surguja
कोटा में इस बीमारी का कहर, 4 की हो चुकी है मौत, कई मरीजों से अस्पताल फुल - Kota Malaria Outbreak
दुर्ग में डायरिया आउट ऑफ कंट्रोल, अब तक मिले 213 मरीज, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप - Diarrhea outbreak
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.