ETV Bharat / state

खेलते समय बच्चे ने स्टार्ट कर दिया ट्रैक्टर, बचाने दौड़ी मां की कुचलकर मौत, नानी भी चपेट में आई

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 5:58 PM IST

यूपी के एटा जिले में बच्चे के खेलते समय ट्रैक्टर चालू हो गया. बचाने दौड़ी मां ट्रैक्टर के नीचे (Woman dies in Etah) आ गई, जिससे मौत हो गई. जबकि, नानी भी चपेट में आ गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

एटा : जिले में ट्रैक्टर से एक और दर्दनाक हादसा हो गया है. अलीगंज क्षेत्र क्षेत्र में बच्चे से खेलते समय ट्रैक्टर चालू हो गया और अपने आप आगे बढ़ने लगा. जिसे देखकर बच्चे को बचाने दौड़ी मां की ट्रैक्टर के नीचे कुचलकर मौत हो गई. वहीं, बच्चे की नानी भी ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल हो गईं. घटना की खबर सुनकर घर में चीख-पुकार मच गई. मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

बच्चे के साथ मायके आई थी महिला : जानकारी के मुताबिक, अलीगंज क्षेत्र के गांव पुराहार बुलाकी नगर सहोरी जैथरा की रहने वाले शिवकुमार की पत्नी पिंकी अपने बच्चे के साथ मायके आई हुई थी. गुरुवार को सुबह पिंकी का बच्चा खेलते-खेलते घर के आंगन में खड़े ट्रैक्टर पर जा बैठा. खेलते समय बच्चे ने ट्रैक्टर की चाभी को घुमा दिया, जिससे ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया. स्टार्ट होने के बाद ट्रैक्टर आगे की तरफ बढ़ने लगा. यह सब देखकर बच्चे की मां पिंकी घबरा गई और उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ी. बेटी पिंकी को ट्रैक्टर की तरफ भागते देख उसकी मां स्नेहलता कुछ समझ नहीं पाई. लेकिन जब उसने ट्रैक्टर पर अपने धेवते (नाती) को देखा तो वह भी बचाने के लिए दौड़ पड़ी. इस दौरान मां और नानी ट्रैक्टर के नीचे आ गई. दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. आनन-फानन में दोनों महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चे की मां पिंकी को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की नानी स्नेहलता की हालात अभी भी गंभीर है, उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है.

मृतका के शव को पीएम के लिए भेजा : अलीगंज के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना पुराहार गांव की है. खड़े ट्रैक्टर को बच्चे ने स्टार्ट कर दिया था. जिसके नीचे मां-बेटी दब गईं. हादसे में बेटी की मौत हो गई, मां घायल है. शव को पीएम के लिए भेज दिया है.

एटा : जिले में ट्रैक्टर से एक और दर्दनाक हादसा हो गया है. अलीगंज क्षेत्र क्षेत्र में बच्चे से खेलते समय ट्रैक्टर चालू हो गया और अपने आप आगे बढ़ने लगा. जिसे देखकर बच्चे को बचाने दौड़ी मां की ट्रैक्टर के नीचे कुचलकर मौत हो गई. वहीं, बच्चे की नानी भी ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल हो गईं. घटना की खबर सुनकर घर में चीख-पुकार मच गई. मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

बच्चे के साथ मायके आई थी महिला : जानकारी के मुताबिक, अलीगंज क्षेत्र के गांव पुराहार बुलाकी नगर सहोरी जैथरा की रहने वाले शिवकुमार की पत्नी पिंकी अपने बच्चे के साथ मायके आई हुई थी. गुरुवार को सुबह पिंकी का बच्चा खेलते-खेलते घर के आंगन में खड़े ट्रैक्टर पर जा बैठा. खेलते समय बच्चे ने ट्रैक्टर की चाभी को घुमा दिया, जिससे ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया. स्टार्ट होने के बाद ट्रैक्टर आगे की तरफ बढ़ने लगा. यह सब देखकर बच्चे की मां पिंकी घबरा गई और उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ी. बेटी पिंकी को ट्रैक्टर की तरफ भागते देख उसकी मां स्नेहलता कुछ समझ नहीं पाई. लेकिन जब उसने ट्रैक्टर पर अपने धेवते (नाती) को देखा तो वह भी बचाने के लिए दौड़ पड़ी. इस दौरान मां और नानी ट्रैक्टर के नीचे आ गई. दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. आनन-फानन में दोनों महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चे की मां पिंकी को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की नानी स्नेहलता की हालात अभी भी गंभीर है, उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है.

मृतका के शव को पीएम के लिए भेजा : अलीगंज के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना पुराहार गांव की है. खड़े ट्रैक्टर को बच्चे ने स्टार्ट कर दिया था. जिसके नीचे मां-बेटी दब गईं. हादसे में बेटी की मौत हो गई, मां घायल है. शव को पीएम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें : रोडवेज बस ने मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, 6 की मौत, कासगंज के बाद जौनपुर में भी मची चीख-पुकार

यह भी पढ़ें : एटा में एक साथ उठीं 23 अर्थियां, 10 फीट गहरे गड्ढे में दफनाए गए 7 बच्चों के शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.