आगरा: ताजनगरी के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र की दाऊ जी विहार कालोनी में एक महिला की मौत हो गई. जिस पर मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. जगदीशपुरा थाना पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. भाई का आरोप है कि, भांजी ने अपनी मां की हत्या की पूरी जानकारी दी थी. उसने बताया था कि, 'पापा ने मम्मी को पीट-पीट कर मार दिया'.
मगर, अब बच्चों से हमें बात भी नहीं करने दी जा रही है. इस बारे में जगदीशपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक आनंदवीर ने बताया कि, आरोपी पति और ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोसटमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
सदर थाना क्षेत्र में सेवला के सरस्वती विहार में खत्ता कालोनी निवासी गोविंद ने बताया कि, 24 वर्षीय बहन कविता की शादी 27 फरवरी 2020 को जगदीशपुरा के दाऊजी विहार कालोनी के हरिओम से की थी. शादी में अपनी हैसियत से अधिक खर्च किया था.
बहन कविता की तीन वर्ष की बेटी वंशिका और 10 माह का बेटा आदित्य है. शादी के बाद से ही पति हरिओम, सास लालो, ससुर दौलतराम और नंद बबिता दहेज की मांग को लेकर परेशान करते थे. जब हम एक मांग पूरी करते तो उसके साथ ही दूसरी मांग करके मारपीट की जाती थी.
बिस्तर पर पड़ा था बहन का शव: जगदीशपुरा थाना पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह 11 बजे हरिओम ने पत्नी की तबीयत खराब होने की सूचना ससुरालीजनों को दी थी. दोपहर करीब ढाई बजे मायके पक्ष के हरिओम के घर पहुंचे. इससे पहले की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी.
पीड़ित गोविंद का कहना है कि, जब वो मौके पर आया तो भांजी वंशिका ने बताया कि, पापा ने मम्मी को पीट-पीट कर मार दिया है. इसके बाद ससुराल पक्ष ने मौका देखकर दोनों बच्चों को वहां से हटा दिया. कविता के पिता किशन सिंह ने पुलिस को दहेज हत्या की तहरीर दी है.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ में शादी अब होगी महंगी; LDA के नए VC की कम्युनिटी सेंटर का किराया डबल करने की तैयारी