अलवर. खैरथल थाना क्षेत्र में मंगलवार रात ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक महिला की मृत्यु हो गई, जबकि उसका पति विजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अलवर से जयपुर एसएमएस में रैफर किया गया है.
विजय के बड़े भाई चरण सिंह ने बताया कि मृतका का नाम मीना जाटव है. वह अपने पति विजय के साथ बाइक पर अपने पीहर से ससुराल खोना का बास वापस लौट रही थी. रास्ते में जाट का गांव के पास तेज गति से आते हुए ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इसमें मीना गंभीर रूप से घायल हो गई.
पढ़ें: करौली सड़क हादसा: आर्थिक सहायता की घोषणा के बाद शव लेने पर सहमत हुए परिजन
मौके पर मौजूद लोगों ने उसे किशनगढ़बास के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से उसे अलवर के जिला अस्पताल में भेज दिया गया. उसने यहां रात 11 बजे दम तोड़ दिया. मृतका के तीन बच्चे है. परिवारजनों ने बताया कि विजय मजदूरी का काम करता है. घटना की सूचना मिलते ही परिवारजन अलवर जिला अस्पताल पहुंचे. इधर महिला का पति विजय भी गंभीर है. अलवर से जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया.
चरण सिंह ने बताया कि परिजनों ने इस मामले में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की. फिलहाल महिला का पति बेहोश है, उसके होश में आने के बाद ही पुलिस की कार्रवाई की जाएगी.