सिरोही. जिले के मंडार थाना क्षेत्र के रेवदर स्थित पादर गांव में सोमवार सुबह शौच के लिए गई महिला पर भालू ने हमला कर दिया. हमले में महिला की मौत हो गई. महिला का बचाव करने गए उसके पति व अन्य युवक को भी भालू ने ज़ख़्मी कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में पहुंचाया.
मण्डार थानाधिकारी रवींद्र पाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने महिला के शव को मंडार अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां भालुओं की गतिविधियां बढ़ती जा रही है. इसके चलते हर वक्त भालुओं के हमले का खतरा बना रहता है. वहीं, भटाना के सरपंच भवानी सिंह देवड़ा ने बताया कि सोमवार सुबह क़रीब सात बजे पादर गांव निवासी जतना देवी (50) अपने घर के पास ही जंगल में शौच के लिए गई थी.
पढ़ें: कांस्टेबल निरंजन सिंह की हत्या मामला, परिजनों ने की शहीद का दर्जा देने की मांग
वहां झाड़ियों में छिपे बैठे भालू ने उस पर हमला कर दिया. चिल्लाने की आवाज़ सुनकर उसका पति जीवाराम व अन्य युवक करनाराम उसे बचाने के लिए दौड़े, तब तक भालू महिला को खींच कर काफ़ी दूर ले गया. दोनों मौके पर पहुंचे और महिला को बचाने की कोशिश की, लेकिन भालू ने उन पर भी हमला कर दिया. इसके बाद भालू भाग गया.