संभल : जिले में गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के चलते दोनों ने एक दूसरे पर धारदार हथियार से हमला किया गया. हमले में दंपत्ति बुरी तरह से जख्मी हो गए. जख्मी हालत में दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान अलीगढ़ में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पति-पत्नी के बीच विवाद का पूरा मामला गुन्नौर कोतवाली इलाके के पवारी गांव का है. मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को गांव निवासी दिलशाद और उसकी पत्नी परवीन के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए. आरोप है कि पति-पत्नी ने एक दूसरे पर घर में रखे चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद इस हमले में दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए. गंभीर हालत में दोनों को गुन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिंताजनक हालत में परवीन को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जबकि दिलशाद की हालत नाजुक बनी हुई है.
इस मामले में सीएचसी गुन्नौर के डॉ. अजहर ने बताया कि पति-पत्नी दोनों गंभीर हालत में अस्पताल में आए थे, जिन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. एएसपी साउथ अनुकृति शर्मा ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद की बात सामने आई है. दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ है, इसकी जानकारी की जा रही है. महिला की मौत हो गई है, जबकि पति की हालत गंभीर है, जिसका उपचार चल रहा है. पूरे मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : दीपावली पर मंदिर में रखे दीये से घर में लगी आग, बिस्कुट कारोबारी पति-पत्नी और नौकरानी की मौत