ETV Bharat / state

देवघर सदर अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप - Deoghar Sadar Hospital - DEOGHAR SADAR HOSPITAL

देवघर सदर अस्पताल में ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Deoghar civil Surgeon
देवघर सदर अस्पताल (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 1, 2024, 12:46 PM IST

देवघर: जिले के सदर अस्पताल में रविवार को ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया. मृतक महिला के भाई मनोज ने बताया कि डॉक्टर के निर्देशानुसार उन्होंने अपनी बहन को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन के लिए शनिवार का दिन तय किया था. शनिवार की शाम चार बजे सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने महिला का ऑपरेशन किया. लेकिन ऑपरेशन के करीब दस से बारह घंटे बाद महिला की मौत हो गई.

परिजन का बयान (ईटीवी भारत)

मनोज ने बताया कि डॉक्टरों ने उनकी बहन के गर्भाशय को खराब बता दिया था और उसे निकालने की बात कही थी. लेकिन ऑपरेशन सही तरीके से नहीं करने के कारण उनकी बहन की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि जब डॉक्टर की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है तो अस्पताल प्रबंधन को मुआवजा भी देना चाहिए. मरीज की मौत के बाद रविवार को परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. हालांकि अस्पताल प्रबंधन और पुलिस के काफी समझाने के बाद परिजन शांत हुए और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने को राजी हुए.

पूरे मामले पर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. रंजन सिन्हा ने बताया कि मरीज की हालत काफी गंभीर थी. मरीज को काफी रक्तस्राव हो रहा था. जिसके कारण डॉक्टर ने परिजनों को पहले ही आश्वस्त कर दिया था कि ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत में कितना सुधार होगा यह कहना मुश्किल है. यही कारण है कि ऑपरेशन के बाद मरीज का रक्तस्राव बंद नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई.

देवघर: जिले के सदर अस्पताल में रविवार को ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया. मृतक महिला के भाई मनोज ने बताया कि डॉक्टर के निर्देशानुसार उन्होंने अपनी बहन को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन के लिए शनिवार का दिन तय किया था. शनिवार की शाम चार बजे सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने महिला का ऑपरेशन किया. लेकिन ऑपरेशन के करीब दस से बारह घंटे बाद महिला की मौत हो गई.

परिजन का बयान (ईटीवी भारत)

मनोज ने बताया कि डॉक्टरों ने उनकी बहन के गर्भाशय को खराब बता दिया था और उसे निकालने की बात कही थी. लेकिन ऑपरेशन सही तरीके से नहीं करने के कारण उनकी बहन की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि जब डॉक्टर की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है तो अस्पताल प्रबंधन को मुआवजा भी देना चाहिए. मरीज की मौत के बाद रविवार को परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. हालांकि अस्पताल प्रबंधन और पुलिस के काफी समझाने के बाद परिजन शांत हुए और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने को राजी हुए.

पूरे मामले पर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. रंजन सिन्हा ने बताया कि मरीज की हालत काफी गंभीर थी. मरीज को काफी रक्तस्राव हो रहा था. जिसके कारण डॉक्टर ने परिजनों को पहले ही आश्वस्त कर दिया था कि ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत में कितना सुधार होगा यह कहना मुश्किल है. यही कारण है कि ऑपरेशन के बाद मरीज का रक्तस्राव बंद नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:

गोड्डा में डॉक्टर के साथ मारपीट, मरीज से छेड़खानी का आरोप, पुलिस ने डॉक्टर सहित दो लोगों को किया गिरफ्तार

मेडिका अस्पताल में महिला मरीज की मौत पर हंगामाः परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप, हॉस्पिटल प्रबंधन ने दी सफाई - Medica Hospital

खाट पर सिस्टम! मरीज को खाट पर लेकर इलाज कराने एक किलोमीटर दूर से पहुंचे ग्रामीण - Patient on cot

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.