कानपुर: जिले में एक महिला ने अपनी और अपने बच्चे की अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी. जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी और अपने बच्चे के अपहरण की साजिश रची. इसके बाद महिला और उसके प्रेमी ने पति से 25 हजार की फिरौती मांगी.
वहीं, जब महिला के पति को बच्चे के अपहरण की सूचना मिली, तो उसने इस बात की सूचना चौबेपुर थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच में पुलिस को पता चला कि बच्चे का अपहरण बच्चे की मां और उसके प्रेमी ने मिलकर किया है. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
प्रेमी के साथ मिलकर की साजिश
पुलिस ने बताया कि चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 अप्रैल को जगदीश की पत्नी संगीता अपने 8 वर्षीय बेटे मनीष को लेकर घर से चली गई थी. इसके बाद 15 अप्रैल को जगदीश की भांजी के व्हाट्सएप पर मैसेज आया, जिसमें कहा गया कि अगर वह अपनी पत्नी और बेटे को जिंदा देखना चाहता है, तो 25 हजार रुपये भेज दो. इसके बाद जगदीश ने इसकी सूचना चौबेपुर पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी.
वहीं, इस मामले को लेकर चौबेपुर थाना प्रभारी रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से महिला और उसके प्रेमी को झांसी से गिरफ्तार कर लिया. बच्चे को भी वहां से बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों से आरोपियों से पूछताछ कर जेल भेज दिया.
प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या
वहीं, कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इसको लेकर एडीसीपी साउथ अंकित शर्मा ने बताया कि नेहा शर्मा व उसका प्रेमी आयुष शर्मा ने पति प्रतीक शर्मा को शराब में जहर मिलाकर लखनऊ के एक होटल में हत्या कर दी थी. फिलहाल दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि नौबस्ता थाना में 21 मार्च को प्रतीक शर्मा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
ये भी पढ़ें: खुद को अनाथ बताकर जालसाज दुल्हन ने इंजीनियर से की शादी, ठगे 12 लाख - Kanpur Crime