ETV Bharat / state

अवैध संबंध पकड़े जाने पर पति ने मारा थप्पड़, गुस्से में महिला ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत - Suicide in Gopalganj - SUICIDE IN GOPALGANJ

गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. महिला ने पति के साथ विवाद के बाद कथित रूप से जहर खा लिया, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई. उसे गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका की सास ने बताया कि महिला का पड़ोस के एक युवक के साथ अवैध संबंध था, जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. पढ़ें, विस्तार से.

महिला की मौत.
महिला की मौत. (प्रतीकात्मक तस्वीर.)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 17, 2024, 6:28 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक महिला की मौत कथित रूप से जहर खा लेने के कारण हो गयी. बताया जा रहा है कि महिला ने पति के साथ हुए विवाद के बाद जहर खा लिया था, जिसके कारण उसकी तबियत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. मामले की जांच जारी है.

महिला ने क्यों खाया जहरः मृतका की सास ने बताया कि उसकी बहू का पड़ोस के एक युवक के साथ अवैध संबंध था. बेटा ने दोनों को एक साथ देख लिया, तो विवाद हो गया और गुस्से में आकर उसने पत्नी को थप्पड़ मार दिया. मामला शांत होने के बाद बहू ने खाना बनाया और फिर जहर खा लिया. जब उसने उल्टी करना शुरू किया, तो पोता अपनी दादी को बुलाने पहुंचा. मृतका की सास ने बताया कि वह खेत में थी. जल्दी घर पहुंची.

पुलिस को नहीं मिली शिकायतः परिजन महिला को गोपालगंज सदर अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी. नगर थानाध्यक्ष ओपी चौहान ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है. मामले की जांच की जा रही है.

दोनों का हुआ था प्रेम विवाहः मृतका के पति पहले गोरखपुर में ऑटो चलाता था. वहीं पर प्रेम विवाह किया था. कुछ दिनों के बाद दोनों गोपालगंज स्थित गांव आ गये. यहां दोनों खुशी पूर्वक रह रहे थे. दोनों के दो बेटे हैं, जिनकी उम्र 11 और 9 साल है. शादी के बाद से ही महिला अपने मायके नहीं गई थी, क्योंकि उसके मायके वालों ने उसे छोड़ दिया था. इस बीच उनके बीच तीसरे व्यक्ति के आने से पूरा घर बिखर गया.

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक महिला की मौत कथित रूप से जहर खा लेने के कारण हो गयी. बताया जा रहा है कि महिला ने पति के साथ हुए विवाद के बाद जहर खा लिया था, जिसके कारण उसकी तबियत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. मामले की जांच जारी है.

महिला ने क्यों खाया जहरः मृतका की सास ने बताया कि उसकी बहू का पड़ोस के एक युवक के साथ अवैध संबंध था. बेटा ने दोनों को एक साथ देख लिया, तो विवाद हो गया और गुस्से में आकर उसने पत्नी को थप्पड़ मार दिया. मामला शांत होने के बाद बहू ने खाना बनाया और फिर जहर खा लिया. जब उसने उल्टी करना शुरू किया, तो पोता अपनी दादी को बुलाने पहुंचा. मृतका की सास ने बताया कि वह खेत में थी. जल्दी घर पहुंची.

पुलिस को नहीं मिली शिकायतः परिजन महिला को गोपालगंज सदर अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी. नगर थानाध्यक्ष ओपी चौहान ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है. मामले की जांच की जा रही है.

दोनों का हुआ था प्रेम विवाहः मृतका के पति पहले गोरखपुर में ऑटो चलाता था. वहीं पर प्रेम विवाह किया था. कुछ दिनों के बाद दोनों गोपालगंज स्थित गांव आ गये. यहां दोनों खुशी पूर्वक रह रहे थे. दोनों के दो बेटे हैं, जिनकी उम्र 11 और 9 साल है. शादी के बाद से ही महिला अपने मायके नहीं गई थी, क्योंकि उसके मायके वालों ने उसे छोड़ दिया था. इस बीच उनके बीच तीसरे व्यक्ति के आने से पूरा घर बिखर गया.

इसे भी पढ़ेंः

मां को खून देने पहुंचा बेटा तो बहू अस्पताल पहुंचकर किया हाईवोल्टेज ड्रामा, जानें फिर आखिर में क्या हुआ? - Dispute between husband and wife in Gopalganj

गोपालगंज में दो शादी करने वाले युवक का शव बरामद, एक लाख रुपये लेकर दूसरी पत्नी फरार - Body Recovered In Gopalganj

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.