गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक महिला की मौत कथित रूप से जहर खा लेने के कारण हो गयी. बताया जा रहा है कि महिला ने पति के साथ हुए विवाद के बाद जहर खा लिया था, जिसके कारण उसकी तबियत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. मामले की जांच जारी है.
महिला ने क्यों खाया जहरः मृतका की सास ने बताया कि उसकी बहू का पड़ोस के एक युवक के साथ अवैध संबंध था. बेटा ने दोनों को एक साथ देख लिया, तो विवाद हो गया और गुस्से में आकर उसने पत्नी को थप्पड़ मार दिया. मामला शांत होने के बाद बहू ने खाना बनाया और फिर जहर खा लिया. जब उसने उल्टी करना शुरू किया, तो पोता अपनी दादी को बुलाने पहुंचा. मृतका की सास ने बताया कि वह खेत में थी. जल्दी घर पहुंची.
पुलिस को नहीं मिली शिकायतः परिजन महिला को गोपालगंज सदर अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी. नगर थानाध्यक्ष ओपी चौहान ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है. मामले की जांच की जा रही है.
दोनों का हुआ था प्रेम विवाहः मृतका के पति पहले गोरखपुर में ऑटो चलाता था. वहीं पर प्रेम विवाह किया था. कुछ दिनों के बाद दोनों गोपालगंज स्थित गांव आ गये. यहां दोनों खुशी पूर्वक रह रहे थे. दोनों के दो बेटे हैं, जिनकी उम्र 11 और 9 साल है. शादी के बाद से ही महिला अपने मायके नहीं गई थी, क्योंकि उसके मायके वालों ने उसे छोड़ दिया था. इस बीच उनके बीच तीसरे व्यक्ति के आने से पूरा घर बिखर गया.
इसे भी पढ़ेंः