सागर। खुरई की आवास कॉलोनी में रहने वाली एक महिला जो कि मनिहारी की दुकान लगाती है, एक शिकायत लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची. महिला की शिकायत सुनकर कानून व्यवस्था के साथ-साथ अपराधों पर नियंत्रण के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली पुलिस माथा पकड़ कर बैठ गई. बताया जा रहा है कि खुरई नगर में गर्मी के चलते पानी की किल्लत हो गई है. 2 दिन पहले महिला के घर की पानी की टंकी खाली हो गई थी. जिसके बाद महिला ने टैंकर मंगाकर पानी की टंकी भरवाई. उसके बाद जब महिला अपनी दुकान पर चली गई, तो मोहल्ले के लोगों ने उसकी टंकी का पानी चोरी कर लिया.
चोरी के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
आवास कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 36 में रहने वाली महिला मुन्नी बाई ने पुलिस को बताया कि जब वह दुकान से वापस घर पहुंची तो उसने अपनी पानी की टंकी खाली पाई. उसने बताया कि वह मनिहारी का दुकान चलाती है और पानी की किल्लत के कारण उसने 100 रुपए में 500 लीटर की टंकी भरवाई थी, जिसका पानी चोरी हो गया. महिला ने पुलिस से शिकायत दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई करने की. वहीं, पुलिस इस मामले को सुनकर असमंजस में पड़ गई, क्योंकि इस तरह का मामला थाने में पहली बार पहुंचा था.
ये भी पढ़ें: राजगढ़ में पानी के लिए मारामारी, लोगों ने किया हंगामा, नगर पालिका पर लगाए गंभीर आरोप 4 बड़े डैम फिर भी प्यासा है ये शहर! राजगढ़ में बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान लोग |
पुलिस को भरवानी पड़ी पानी की टंकी
बताया जा रहा है कि पुलिस ने महिला को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन महिला रिपोर्ट दर्ज कराने की बात पर अड़ी रही. उसके बाद थाना प्रभारी ने महिला को पानी की टंकी भरवाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद महिला ने रिपार्ट दर्ज नहीं कराने पर सहमति दी. वहीं, मौके पर पुलिस ने नगर पालिका से महिला के घर पर टैंकर भिजवाकर पानी की टंकी भरवाई उसके बाद महिला वापस घर गई.