ETV Bharat / state

'मर जाओ तुम' मोबाइल पर बात करते- करते पति ने कहा, तो गुस्से में पत्नी ने दे दी जान, वजह हैरान कर देगी - suicide in Nalanda - SUICIDE IN NALANDA

Suicide In Nalanda: नालंदा में घर की आर्थिक तंगी को लेकर पति पत्नी के बीच फोन पर विवाद हुआ, जिसके बाद महिला ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

नालंदा में आत्महत्या
नालंदा में आत्महत्या (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 6, 2024, 11:36 AM IST

Updated : May 6, 2024, 1:12 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. नालंदा के गोखुलपुर थाना क्षेत्र के खरथुआ गांव में एक महिला ने पति की बात से नाराज होकर खुदकुशी कर ली है. बताया जाता है कि घटना से पहले महिला का मोबाइल पर पति से विवाद हुआ था. मृतका की पहचान कलेंद्र कुमार की पत्नी जसमती देवी के रूप में हुई है.

पति की इस बात से नाराज थी पत्नी : घटना के संबंध में रहुई थाना क्षेत्र निजाय गांव निवासी मृतका के भाई हृदय प्रसाद ने बताया कि ससुराल वालों ने जानकारी दी कि जसमती देवी ने पति से घर खर्च को लेकर झगड़ने के बाद आत्महत्या की कोशिश की, जिसे अस्पताल लेकर जा रहे हैं. अस्पताल पहुंचने पर भाई ने देखा कि उसकी बहन की हालत नाजुक बनी हुई है.

इलाज के दौरान महिला की मौत: जिसके कुछ देर बाद इलाज के दौरान ही महिला ने दम तोड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतका का पति परिवार के जीविकोपार्जन के लिए प्रदेश में रहकर मेहनत मजदूरी करता है. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

"रविवार को पति से मोबाइल पर घर खर्च को लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी. मोबाइल पर बात करते करते उसने कहा कि तुम मर जाओ. इसी बात से वो नाराज थी. सामान खरीदने का बहाना कर बाजार गई और बाजार से लौटने के बाद कमरे में सोने चली गई. काफी देर तक जब वह नहीं उठी तो कमरे में देखा तो वह जमीन पर बेहोश गिरी हुई थी. जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई."- हृदय प्रसाद, भाई

"शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया है. परिवार वाले आत्महत्या की बात बता रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा."- शिवम कुमार सुमन, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़े: 'Sorry हमसे नीट नहीं होगा' परीक्षा देने से पहले छात्र ने छोड़ा सुसाइड नोट - NEET UG 2024

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. नालंदा के गोखुलपुर थाना क्षेत्र के खरथुआ गांव में एक महिला ने पति की बात से नाराज होकर खुदकुशी कर ली है. बताया जाता है कि घटना से पहले महिला का मोबाइल पर पति से विवाद हुआ था. मृतका की पहचान कलेंद्र कुमार की पत्नी जसमती देवी के रूप में हुई है.

पति की इस बात से नाराज थी पत्नी : घटना के संबंध में रहुई थाना क्षेत्र निजाय गांव निवासी मृतका के भाई हृदय प्रसाद ने बताया कि ससुराल वालों ने जानकारी दी कि जसमती देवी ने पति से घर खर्च को लेकर झगड़ने के बाद आत्महत्या की कोशिश की, जिसे अस्पताल लेकर जा रहे हैं. अस्पताल पहुंचने पर भाई ने देखा कि उसकी बहन की हालत नाजुक बनी हुई है.

इलाज के दौरान महिला की मौत: जिसके कुछ देर बाद इलाज के दौरान ही महिला ने दम तोड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतका का पति परिवार के जीविकोपार्जन के लिए प्रदेश में रहकर मेहनत मजदूरी करता है. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

"रविवार को पति से मोबाइल पर घर खर्च को लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी. मोबाइल पर बात करते करते उसने कहा कि तुम मर जाओ. इसी बात से वो नाराज थी. सामान खरीदने का बहाना कर बाजार गई और बाजार से लौटने के बाद कमरे में सोने चली गई. काफी देर तक जब वह नहीं उठी तो कमरे में देखा तो वह जमीन पर बेहोश गिरी हुई थी. जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई."- हृदय प्रसाद, भाई

"शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया है. परिवार वाले आत्महत्या की बात बता रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा."- शिवम कुमार सुमन, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़े: 'Sorry हमसे नीट नहीं होगा' परीक्षा देने से पहले छात्र ने छोड़ा सुसाइड नोट - NEET UG 2024

Last Updated : May 6, 2024, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.