ETV Bharat / state

पति से वीडियो कॉल के दौरान 42 वर्षीय महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - woman suicide on video call

Woman commits suicide during video call. बोकारो के चास में एक महिला ने अपने पति से वीडियो कॉल पर बात करने के दौरान आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Woman Suicide in Bokaro
Woman Suicide in Bokaro
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 10, 2024, 8:19 AM IST

मृतिका के पति का बयान

बोकारो: जिले के चास में एक 42 वर्षीय महिला ने अपने पति से वीडियो कॉल पर बात करते हुए आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की देर शाम जिले के चास थाना क्षेत्र के धर्मशाला मोड़ स्थित तारानगर के विजय मेडिकल लेन में करीब 42 वर्षीया सरिता सिंह ने वीडियो कॉल कर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी और अपने पति सुनील कुमार सिंह से फोन पर वीडियो कॉल के जरिए बात कर रही थी.

घटना की जानकारी मृतका के पति ने कॉल कर आसपास के लोगों को दी. उन्होंने कॉल पर बताया कि भाभी आत्महत्या कर रही है, मैं धनबाद में हूं. जल्दी देखो. मैं धनबाद से निकल रहा हूं. जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तब तक देर हो चुकी थी. लोगों ने घटना की जानकारी चास थाना को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.

कारोबार के काम से पति गए थे धनबाद

बता दें कि महिला के पति सुनील कुमार सिंह एयरफोर्स में कार्यरत थे. 2016 में वे सेवानिवृत्त हुए हैं. वर्तमान में वह सेक्टर 4 स्थित जावेद हबीब नामक सैलून के संचालक हैं. पति के मुताबिक, पति-पत्नी मिलकर कारोबार चलाते थे. धनबाद में एक नया प्रतिष्ठान शुरू करने की तैयारी चल रही थी. इसी को लेकर शुक्रवार को धनबाद गये थे. दोपहर बाद पत्नी का फोन आया, जिसमें उसने बताया कि वह आत्महत्या कर लेगी. इससे सुनील डर गए. उन्होंने अपने कुछ लोगों को बुलाया. लेकिन उनके घर पहुंचने से पहले ही उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. अब तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

यह भी पढ़ें: धनबाद आईआईटी आईएसएम के प्रोफेसर की पत्नी ने की आत्महत्या, मानसिक स्थिति नहीं थी ठीक

यह भी पढ़ें: बोकारो में गर्भवती महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें: रांची में बुजुर्ग द्वारा आत्महत्या का प्रयास, युवकों ने बचाई जान

मृतिका के पति का बयान

बोकारो: जिले के चास में एक 42 वर्षीय महिला ने अपने पति से वीडियो कॉल पर बात करते हुए आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की देर शाम जिले के चास थाना क्षेत्र के धर्मशाला मोड़ स्थित तारानगर के विजय मेडिकल लेन में करीब 42 वर्षीया सरिता सिंह ने वीडियो कॉल कर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी और अपने पति सुनील कुमार सिंह से फोन पर वीडियो कॉल के जरिए बात कर रही थी.

घटना की जानकारी मृतका के पति ने कॉल कर आसपास के लोगों को दी. उन्होंने कॉल पर बताया कि भाभी आत्महत्या कर रही है, मैं धनबाद में हूं. जल्दी देखो. मैं धनबाद से निकल रहा हूं. जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तब तक देर हो चुकी थी. लोगों ने घटना की जानकारी चास थाना को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.

कारोबार के काम से पति गए थे धनबाद

बता दें कि महिला के पति सुनील कुमार सिंह एयरफोर्स में कार्यरत थे. 2016 में वे सेवानिवृत्त हुए हैं. वर्तमान में वह सेक्टर 4 स्थित जावेद हबीब नामक सैलून के संचालक हैं. पति के मुताबिक, पति-पत्नी मिलकर कारोबार चलाते थे. धनबाद में एक नया प्रतिष्ठान शुरू करने की तैयारी चल रही थी. इसी को लेकर शुक्रवार को धनबाद गये थे. दोपहर बाद पत्नी का फोन आया, जिसमें उसने बताया कि वह आत्महत्या कर लेगी. इससे सुनील डर गए. उन्होंने अपने कुछ लोगों को बुलाया. लेकिन उनके घर पहुंचने से पहले ही उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. अब तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

यह भी पढ़ें: धनबाद आईआईटी आईएसएम के प्रोफेसर की पत्नी ने की आत्महत्या, मानसिक स्थिति नहीं थी ठीक

यह भी पढ़ें: बोकारो में गर्भवती महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें: रांची में बुजुर्ग द्वारा आत्महत्या का प्रयास, युवकों ने बचाई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.