ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में जंगल में चारा-पत्ती लेने गई महिला पर भालू का अटैक, गंभीर रूप से घायल - human wildlife conflict - HUMAN WILDLIFE CONFLICT

Woman injured in bear attack in Rudraprayag रुद्रप्रयाग जिले में महिला भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई है. महिला चारा-पत्ती लेने जंगल गई थी. इसी दौरान भालू ने उस पर हमला बोल दिया. महिला के शोर मचाने पर लोगों ने उसे भालू के चंगुल से छुड़ाया. हालांकि तब तक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी.

HUMAN WILDLIFE CONFLICT
रुद्रप्रयाग समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 9, 2024, 1:52 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिले के विकासखंड जखोली के धारकुड़ी कोट बांगर में घास लेने गई एक महिला पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया. भालू के हमले के बाद महिला ने जोर जोर से चिल्लाना शुरू किया तो आसपास मौजूद लोग भागकर मौके पर पहुंचे. जिसके बाद भालू भाग गया. घटना में महिला के चेहरे पर भालू ने गहरे जख्म दिए हैं.

मंगलवार सुबह धारकुड़ी कोट बांगर की सुशीला देवी घास काटने के लिए पास के जंगल गई थी. इस दौरान घात लगाकर बैठे भालू ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. महिला के हो शोर मचाने पर पास में मौजूद ग्रामीण तेजी के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों को आता देख भालू महिला को छोड़कर भाग गया. लेकिन भालू तब तक सुशीला देवी को गहरे जख्म दे चुका था. घटना की सूचना के बाद वन विभाग के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे. घायल महिला को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

वन कर्मचारी अनूप सिंह ने बताया कि महिला पर भालू के हमले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी. घायल महिला को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है. भालू के हमले से महिला के चेहरे पर गहरे जख्म हैं.

गौरतलब है कि इन दिनों के लगभग सभी जिलों में जंगली जानवरों ने दहशत फैला रखी है. खासतौर से गुलदार आए दिन लोगों पर हमले कर रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले ही श्रीनगर गढ़वाल के श्रीकोट में एक गुलदार बच्ची को घर से आंगन से उठा ले गया था. वो बच्ची घायल अवस्था में झाड़ियों में मिली थी. अब भालू भी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गए हैं.

दरअसल पहाड़ की जीवन चर्या वनों पर टिकी है. गाय, भैंस और बकरियों के लिए चारा लेने के लिए महिलाओं को जंगल जाना पड़ता है. जंगल में जंगली जानवरों के हमले बढ़ने से महिलाओं के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है. अगर जंगल से चारा-पत्ती नहीं लाते हैं, तो जानवर भूखे मरते हैं. अगर चारा-पत्ती लेने जंगल जाते हैं, तो जानवर उन पर हमला कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:

  1. कब थमेंगे वन्यजीवों के हमले? उत्तरकाशी में भालू ने ग्रामीण पर किया हमला
  2. कोटद्वार के जंगल में भालू ने किया घास लेने गई महिला पर हमला, दराती को हथियार बनाकर बचाई जान, एम्स में भर्ती
  3. श्रीनगर में 7 साल की सिया को आंगन से उठा ले जाने वाला गुलदार पिंजरे में कैद, बच्ची हायर सेंटर रेफर

रुद्रप्रयाग: जिले के विकासखंड जखोली के धारकुड़ी कोट बांगर में घास लेने गई एक महिला पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया. भालू के हमले के बाद महिला ने जोर जोर से चिल्लाना शुरू किया तो आसपास मौजूद लोग भागकर मौके पर पहुंचे. जिसके बाद भालू भाग गया. घटना में महिला के चेहरे पर भालू ने गहरे जख्म दिए हैं.

मंगलवार सुबह धारकुड़ी कोट बांगर की सुशीला देवी घास काटने के लिए पास के जंगल गई थी. इस दौरान घात लगाकर बैठे भालू ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. महिला के हो शोर मचाने पर पास में मौजूद ग्रामीण तेजी के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों को आता देख भालू महिला को छोड़कर भाग गया. लेकिन भालू तब तक सुशीला देवी को गहरे जख्म दे चुका था. घटना की सूचना के बाद वन विभाग के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे. घायल महिला को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

वन कर्मचारी अनूप सिंह ने बताया कि महिला पर भालू के हमले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी. घायल महिला को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है. भालू के हमले से महिला के चेहरे पर गहरे जख्म हैं.

गौरतलब है कि इन दिनों के लगभग सभी जिलों में जंगली जानवरों ने दहशत फैला रखी है. खासतौर से गुलदार आए दिन लोगों पर हमले कर रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले ही श्रीनगर गढ़वाल के श्रीकोट में एक गुलदार बच्ची को घर से आंगन से उठा ले गया था. वो बच्ची घायल अवस्था में झाड़ियों में मिली थी. अब भालू भी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गए हैं.

दरअसल पहाड़ की जीवन चर्या वनों पर टिकी है. गाय, भैंस और बकरियों के लिए चारा लेने के लिए महिलाओं को जंगल जाना पड़ता है. जंगल में जंगली जानवरों के हमले बढ़ने से महिलाओं के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है. अगर जंगल से चारा-पत्ती नहीं लाते हैं, तो जानवर भूखे मरते हैं. अगर चारा-पत्ती लेने जंगल जाते हैं, तो जानवर उन पर हमला कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:

  1. कब थमेंगे वन्यजीवों के हमले? उत्तरकाशी में भालू ने ग्रामीण पर किया हमला
  2. कोटद्वार के जंगल में भालू ने किया घास लेने गई महिला पर हमला, दराती को हथियार बनाकर बचाई जान, एम्स में भर्ती
  3. श्रीनगर में 7 साल की सिया को आंगन से उठा ले जाने वाला गुलदार पिंजरे में कैद, बच्ची हायर सेंटर रेफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.