अलीगढ़ : घर के अंदर भूत प्रेत का साया बताकर एक ठग मृत व्यक्ति को जिंदा करने के नाम पर विधवा महिला से 20 हजार रुपये की ठगी कर रफूचक्कर हो गया. हालांकि इस दौरान किसी परिजन ने ठग का फोटो और वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया और अब वही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.
मामला अलीगढ़ जिले के गभाना कस्बे का है. कस्बे के रहने वाले रिंकू पुत्र भरत सिंह की 23 अप्रैल को मृत्यु हो गई है. बताया जाता है कि 12 मई को घर के अंदर भूत प्रेत का साया बताकर एक व्यक्ति रिंकू के घर पहुंचा. इस दौरान रिंकू की पत्नी मंजू और उसकी सास घर पर अकेली थी. उन दोनों को अपनी बातों में फंसा कर व्यक्ति ने रिंकू को जिंदा करने की बात कही. इसके एवज में 20 हजार रुपये और चला गया. ठगी का एहसास होने पर मंजू ने पुलिस से शिकायत की है.
मंजू की तहरीर के मुताबिक 12 मई को घर पर एक व्यक्ति आया था. उसने अपना नाम मनोज कुमार बताया और मोबाइल नंबर 9654385455 भी दिया. पता वृंदावन बांके बिहारी मंदिर के पास बताया था. इसके बात बातचीत के दौरान घर पर भूत प्रेत का साया होने की बात कही. घर में सास की मौजूदगी में व्यक्ति ने रिंकू को जिंदा करने और घर से भूत प्रेत का साया हटाने की बात कही. उसके झांसे में आकर 20 हजार रुपये दे दिए. रुपये मिलने के बाद व्यक्ति चला गया. गभाना पुलिस का कहना है कि मामला ठगी है. पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर सीसीफुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें : नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : अलीगढ़: हॉली डे पैकेज के नाम पर ठगी, पांच गिरफ्तार