ETV Bharat / state

मौत के दो दिन बाद महिला का शव कब्र से निकाला गया, पति समेत 5 लोगों पर केस दर्ज - MAHARAJGANJ NEWS

महराजगंज में शादी के छह महीने बाद महिला की मौत, पति, सास, ससुर, जेठ व जेठानी पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप

दो दिन बाद महिला का शव कब्र से निकाला गया.
दो दिन बाद महिला का शव कब्र से निकाला गया. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 21, 2024, 5:15 PM IST

महाराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र के डकही ग्रामसभा अंतर्गत स्थित टोला मंगलपुर में एक हैरान करने वाला गंभीर मामला सामने आया है. एक विवाहिता का शव मौत के दो दिन बाद शुक्रवार देर शाम तक प्रशासन व पुलिस के समक्ष कब्र खोदकर निकाला गया.

परसामलिक थाना क्षेत्र के बरनहवा टोला चुड़िहारी निवासी विवाहिता के पिता मसूद ने बताया कि वह अपनी बेटी नायला की शादी जून में किया था. शादी के बाद से ही बेटी को पति व परिवार के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. उन्होंने बताया 18 दिसम्बर को सुबह में बेटी की तबियत खराब बता कर ससुराल वाले ने फोन किया. लेकिन बेटी के घर पहुंचने पर पता चला कि उसकी मृत्यु हो गयी है. मृत्यु की जानकारी होते ही वह अचेत हो गए. गांव वाले और परिजनों की मदद से शव को दफन करा दिया गया.

पिता मसूद ने बताया कि वह किसी तरह घर वापस पहुंचे और घरवालों और रिश्तेदारों से बात कर दो दिन बाद बेटी के हत्या की सूचना पुलिस व उच्चधिकारियों को देकर कार्रवाई की मांग की. जिस पर कोल्हुई पुलिस द्वारा पति हकीमुल्लाह समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज जांच पड़ताल में जुट गई.

शव को पोस्टमार्टम लिए भेजाः वहीं, अधिकारियों के आदेश पर शुक्रवार शाम को गांव में फॉरेंसिक टीम, पुलिस सहित नायब तहसीलदार अंकित कुमार अग्रवाल मौके पर पहुंच कर नवविवाहिता का शव कब्र से निकाला. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता के पिता की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को कब्र से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की वजह पता चल सकेगी.

इसे भी पढ़ें-दोस्त को परीक्षा दिलाने ले गए बरेली के युवक की मौत, किच्छा नदी के किनारे मिला शव

महाराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र के डकही ग्रामसभा अंतर्गत स्थित टोला मंगलपुर में एक हैरान करने वाला गंभीर मामला सामने आया है. एक विवाहिता का शव मौत के दो दिन बाद शुक्रवार देर शाम तक प्रशासन व पुलिस के समक्ष कब्र खोदकर निकाला गया.

परसामलिक थाना क्षेत्र के बरनहवा टोला चुड़िहारी निवासी विवाहिता के पिता मसूद ने बताया कि वह अपनी बेटी नायला की शादी जून में किया था. शादी के बाद से ही बेटी को पति व परिवार के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. उन्होंने बताया 18 दिसम्बर को सुबह में बेटी की तबियत खराब बता कर ससुराल वाले ने फोन किया. लेकिन बेटी के घर पहुंचने पर पता चला कि उसकी मृत्यु हो गयी है. मृत्यु की जानकारी होते ही वह अचेत हो गए. गांव वाले और परिजनों की मदद से शव को दफन करा दिया गया.

पिता मसूद ने बताया कि वह किसी तरह घर वापस पहुंचे और घरवालों और रिश्तेदारों से बात कर दो दिन बाद बेटी के हत्या की सूचना पुलिस व उच्चधिकारियों को देकर कार्रवाई की मांग की. जिस पर कोल्हुई पुलिस द्वारा पति हकीमुल्लाह समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज जांच पड़ताल में जुट गई.

शव को पोस्टमार्टम लिए भेजाः वहीं, अधिकारियों के आदेश पर शुक्रवार शाम को गांव में फॉरेंसिक टीम, पुलिस सहित नायब तहसीलदार अंकित कुमार अग्रवाल मौके पर पहुंच कर नवविवाहिता का शव कब्र से निकाला. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता के पिता की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को कब्र से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की वजह पता चल सकेगी.

इसे भी पढ़ें-दोस्त को परीक्षा दिलाने ले गए बरेली के युवक की मौत, किच्छा नदी के किनारे मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.