डीडवाना. हैदराबाद से डीडवाना आ रही निजी बस में सवार महिला ने बस चालक और परिचालक पर बदसलूकी और मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला के अनुसार परिचालक ने ज्यादा किराया मांगा. जब उसने विरोध जताया तो परिचालक और बस चालक ने महिला और उसके पिता के साथ मारपीट की. आरोप है कि चालक ने सामान के साथ महिला को बांठडी उतार दिया. पीड़ित महिला ने बदसलूकी की शिकायत लेकर डीडवाना के एसपी राजेंद्र कुमार मीणा से मुलाकात कर परिवाद दिया है. एसपी मीणा ने मामले की जांच खुनखुना थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई को दे दी है.
किराए को लेकर हुआ विवाद : खुनखुना थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई ने बताया कि महिला निजी बस में अपने पिता के साथ हैदराबाद से डीडवाना आ रही थी. इस दौरान बस में महिला की परिचालक को किराए को लेकर विवाद हो गया. महिला ने बस परिचालक पर उसके और उसके पिता के साथ मारपीट का आरोप लगाया है. थानाधिकारी ने कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें : पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 35 लाख का डोडाचूरा जब्त, एक आरोपी को किया गिरफ्तार
महिला का आरोप : पीड़िता ने बताया कि निजी बस परिचालक ने निर्धारित किराए से ज्यादा रुपए मांगे, इस बात का हमने विरोध किया, तो वो बदसलूकी करने लगा. पीड़िता का आरोप है कि उसके और उसके पिता के साथ मारपीट भी की गई. इस घटना को लेकर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और निजी बस संचालन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे.